झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा उपाध्यक्ष और डालटनगंज थाना मत्स्य जीबी सहयोग समिति के सदस्य, मुकेश चौधरी ने छठ के पावन अवसर पर मत्स्य समाज की परंपरा को बनाए रखते हुए घोषणा की है कि इस वर्ष भी मछली की सभी दुकानें स्वेच्छा से बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि छठ पर्व हमारे समाज के लिए भी अत्यंत पवित्र है, और हम इसकी पवित्रता का पूरा सम्मान करते हैं।
मुकेश चौधरी ने इस अवसर पर कुछ नेताओं द्वारा राजनीतिक बयानबाजी पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, "हमारा मत्स्य समाज हर वर्ष छठ पर्व के दौरान मछली बेचना स्वेच्छा से बंद कर देता है। इसके बावजूद, कुछ लोग इस पर राजनीति करते हुए अनुचित बयान देते हैं, जो हमारे समाज की आस्था को ठेस पहुंचाता है।" चौधरी ने कहा कि मत्स्य समाज के लोग आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं और अधिकतर छोटे स्तर के व्यापारी हैं। "हमारे समाज के कई लोग ऐसे हैं जिनके घर का चूल्हा उसी दिन की कमाई पर निर्भर करता है। फिर भी हम स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद करते हैं। परंतु बार-बार अपमानजनक तरीके से दुकानें बंद करने की मांग करना अनुचित है।
Tags
पलामू