मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के दिन दलित महिलाओं को पीटने वाले पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करें हेमन्त सरकार : शत्रुघ्न कुमार शत्रु
झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने आज मेदिनीनगर के पटेल नगर स्थित आवास पर प्रेस बयान जारी कर कहा है कि मनुवादी व सामंती मानसिकता की शिकार पाटन पुलिस लठैत व मवाली की भूमिका में आकर मानवाधिकार व महिला अधिकार का गला घोट रही है।
बयान में उन्होंने कहा है कि पाटन के निकृष्ट व दलित विरोधी थाना प्रभारी श्री लालजी कुमार के इशारे पर पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा सगुना पाटन की दलित महिला फुलवा देवी पति रामलाल राम एवं उनके पुत्रबधुओं व पुत्रों की सगुना मोड़ पर किस्त पर लिए गए बाईक के जब्त करने के विवाद में भीषण पीटाई की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए कहा है कि अंबुजा राज के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी के ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह के दिन पाटन पुलिस द्वारा दलित महिलाओं को पीटकर मईयां सम्मान के बदले अपमान की शुरुआत पुलिस की सामंती व मनुवादी निकृष्ट सोच का परिचायक है।
जारी बयान में उन्होंने कहा है कि पाटन थाना प्रभारी पुलिस की वर्दी में छीपा हुआ सामंती व मनुवादी सोच से ग्रसित जातिवादी सोच के मनोरोगी हैं,जो अपने दायित्वों व कर्तव्यों से परे जाकर बिना महिला पुलिसकर्मी के दलित महिलाओं को पीटने में तनिक भी शर्माते नहीं हैं। थाना प्रभारी के नाम पर कलंक बन चुके श्री लालजी कुमार ने गहर पथरा ग्राम में साजिशन हत्या के शिकार दलित युवक की हत्या को छीपाने के लिए ना केवल बिन बरसात व बादल गरजने के ब्रजपाल से मौत की प्राथमिकी दर्ज की बल्कि आज तक उस मृत युवक के जब्त मोबाइल फोन का काॅल डिटेल तक की जांच नहीं कराई।
जारी बयान में उन्होंने कहा है कि दलितों के प्रति भीषण पूर्वाग्रह से ग्रसित पाटन के स्वर्ण सामंती सोच से पीड़ित थाना प्रभारी ने इमली किशुनपुर निवासी दलित जयमंगल राम के घर पर भीषण जातिवादी प्राणघातक हमले के सभी नामजद आरोपियों को पाकिस्तान जिंदाबाद का कथित नारा लगवाकर फर्जी वीडियो बनवाने वाले दलित विरोधी वर्तमान विधायक राधाकृष्ण किशोर व पुष्पा देवी के इशारे पर आजतक गिरफ्तार नहीं किया?
बयान के अंत में उन्होंने पलामू के आरक्षी अधीक्षक से पूरे मामले की जांच करवाकर ऐसे भ्रष्ट,निकृष्ट व घोर दलित विरोधी थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करते हुए एससी एसटी एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की मांग किया है।
Tags
पलामू