भीषण सड़क हादसा, एक दर्जन लोगों की मौत, कई घायल |Horrific Road Accident


हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर में गुरुवार की सुबह छह बजे कोलकाता से पटना जा रही विशाल नामक यात्री बस पलट गई जिससे उस पर सवार करीब एक दर्जन यात्रियों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि जहां दुर्घटना हुई, वहां सिक्स लेन सड़क निर्माण के दौरान कंपनी ने सड़क काट छोड़ दिया है। इस कारण बस अनियंत्रित हो गई और गड्ढे में पलट गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और गोरहर थाना की पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया है। मृतकों में सबसे अधिक संख्या महिलाओं की हैं। विशाल नामक यह बस (WB76A-1548) पटना जा रही थी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने