छठ व्रतियों के बीच छह नवंबर को रेड़मा जायसवाल टिम्बर परिसर से बंटेगी आम की सूखी लकड़ियां |Dry mango wood in Jaiswal Timber


पलामू। मेदिनीनगर शहर के रेडमा दो नंबर टाउन रोड स्थित जायसवाल टिंबर परिसर में छठव्रतियों के बीच छह नवंबर  दिन बुधवार को समय 10 बजे से सूखी हुई आम की लकड़ियों का  वितरण किया जाना तय किया गया है। जायसवाल टिंबर के प्रोपराइटर अरुण कुमार जायसवाल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अब उनका आरा मशीन (जायसवाल टिंबर) रेलवे की जमीन से हटाकर रांची रोड रेडमा 2 नम्बर टाउन टीवीएस शोरूम के बगल में शिफ्ट कर दिया गया है। पिछले वर्ष भी उसी परिसर से आम की लकड़ियां वितरित किया गया था।
छतरपुर पूर्वी से जिला पार्षद अमित जायसवाल एवं  डाली बाजार पंचायत की मुखिया पूनम जायसवाल ने संयुक्तरूप से बताया कि सामाजिक दायित्वों के तहत इस वर्ष छठ व्रतियों के बीच 6 नवंबर को जायसवाल टिंबर के नए स्थान परिसर से सूखी आम की लकड़ियां वितरण करने का तिथि मुकर्रर की गई है।
लोक आस्था, शुद्धता व पवित्रता का महान पर्व छठ व्रत पर जायसवाल टिंबर पिछले 30 वर्षों से व्रतियों के बीच सूखी हुई आम की लकड़ियां वितरित करते आ रहा है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
जायसवाल टिंबर के प्रोपराइटर अरुण कुमार जायसवाल ने बताया कि वितरण के समय  व्रतियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए वितरण की विशेष तैयारी व व्यवस्था कर ली गयी है। ताकि सभी व्रतियों को प्रसाद बनाने के लिए सुखी हुई आम की लकड़ियां उपलब्ध कराया जा सके।  उन्होंने छठ व्रतियों से करबद्ध अनुरोध किया है कि उक्त निर्धारित समय पर पहुंचकर आम की लकड़ी प्राप्त कर उन्हें अनुगृहीत करें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने