पलामू। लोक आस्था का महापर्व दीपावली व छठ पूजा एक ऐसा पर्व है जिसमें लोग अपने घरों से हजारों किलोमीटर दूर क्यों ना हो वह प्रकाश का पर्व मनाने के लिए दिए जलाने के लिए वापस घर लौट ही जाते हैं। लेकिन वैसे अभिभावक जो अपने व अपने बच्चों के भविष्य को प्रकाशमय करने के लिए तमाम त्योहारों को ताख पर रहकर अपने चिरागों को संत मरियम आवासीय विद्यालय के हाथों सौंप दिए हैं, ताकि उनका भविष्य अंधेरे में ना हो। लिहाजा बच्चों के भविष्य को रंगीन करने के लिए उनका बचपन रंगहीन ना रह जाए इसलिए आवासीय परिसर में भव्य रूप से दीपोत्सव सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, ताकी प्रकाश, प्रेम, ऊर्जा, उमंग व उल्लास के मौके पर छात्रावासी बच्चें उदास ना हो। सभी बच्चों ने दीप जलाकर खुशियां मनाया व परमात्मा से उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना किया, साथ ही विद्यालय में बने स्वादिष्ट भोजन के साथ-साथ वडा पाव, खीर, पनीर पकौड़ा, चाऊमीन, चाट, मोमोज, गुपचुप जैसे अनेकों लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाया। तत्पश्चात इस उत्सव को और भी ऊर्जावान, प्रकाशवाण व उत्साह जनक बनाने के लिए पधारे अतिथि झारखंड राज्य सहकारी बैंक के निदेशक सह व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल, यूको बैंक दिल्ली के सीनियर मैनेजर रानी कुमारी, वरिष्ठ पत्रकार अविनाश सिंह, विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव, प्रधानाचार्य कुमार आदर्श, छात्रावास अधीक्षक उत्कर्ष देव, उप्राचार्य एस वी साहा, पूजा देव ने संयुक्त रूफ से दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जहां अलग-अलग देवी देवताओं के स्वरूप में सुसज्जित बच्चे दीपावली व छठ पूजा पर केंद्रित मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया,साथ ही पंकज निराला जी के भजनों पर उत्सव मे झूमते हुए बच्चों ने खुब पटाखे भी छोड़े। मौक़े पर श्री देव ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमारे जीवन में प्रकाश , प्रेम व सकारात्मक ऊर्जा का संदेश लेकर आता है, और आज हम सब मिलकर अपने मन के चिरागों में मेहनत की बाती जो जला रहे हैं वह निश्चित रूप से आने वाले दिनों को प्रकाशमय में करेगा। मौके पर विद्यालय के समस्त कर्मचारी व बच्चे मौजूद थे ।
Tags
पलामू