पर्यावरण धर्म के मूल मंत्रों के तहत शुभ कार्यों का शुभारंभ केक व फीता काटकर नहीं पौधा लगाकर करने की है परंपरा : पर्यावरण धर्म गुरु डॉ कौशल
छतरपुर अनुमंडल के इटकदाग पंचायत के सुगरी गांव में मुखदेव यादव के श्राद्ध पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम दुगोला गायन मुकाबला का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वनराखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद ट्री मैन डॉ कौशल किशोर जायसवाल उनके पुत्र रामजतन यादव एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सह छतरपुर पूर्वी के जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल ने थाईलैंड प्रजाति के बारहमासी आम का पौधा लगा कर किया । वनाराखी मूवमेंट के प्रणेता ट्री मैन डॉ कौशल ने कार्यक्रम में शामिल लोगों को पर्यावरण धर्म के प्रार्थना के साथ पौधरोपण कर उन्हें पर्यावरण धर्म के आठ मूल ज्ञान मंत्रों की शपथ दिलाई।
पर्यावरण धर्मगुरु डॉ कौशल ने कहा कि लोग अपना धर्म के साथ-साथ पर्यावरण धर्म के आठ मूल मंत्रों को अपना कर किसी कार्यक्रम का शुरुआत केक और फीता काटकर करना छोड़ दे । अगर उसके स्थान पर सभी लोग एक-एक पौधा लगाएं तो एक साल में करोड़ों पेड़ों का इजाफा हो जाएगा। जिससे करीब दो वर्षों के भीतर भीषण गर्मी व जल संकट के साथ दुनिया का सबसे बड़ा शत्रु प्रदूषण से आजादी मिल सकती है ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सह छतरपुर पूर्वी के जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल ने कहा कि देश को भीषण गर्मी, प्रदूषण और भीषण जल संकट से मुक्ति पाना है तो लोगों को अपना धर्म के साथ पर्यावरण धर्म को अपनाना ही होगा दूसरा कोई विकल्प नहीं है।
बिहार से आये व्यास गुडु हलचल और झारखंड के व्यास अखिलेश यादव ने अपने गायिकी से लोगों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम में पंचायत हुटुकदाग के मुखिया राजेंद्र सिंह, चिरु पंचायत के मुखिया पति प्रमोद यादव,डाली पंचायत के पूर्व उप मुखिया अफजाल अंसारी ,स्व मुखदेव यादव के पुत्र रामजतन यादव, कामेश्वर यादव, राम रतन यादव, जगदीश यादव, रिश्तेदार, प्रभु यादव, भोला यादव, कर्म देव यादव, पोता विजय यादव पप्पू यादव उदय यादव अंजन यादव सोनू यादव सनोज यादव रविंदर यादव विजेंद्र यादव शामिल थे।
Tags
पलामू