भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह पूर्व विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने मेदिनीनगर नगर निगम के द्वारा जारी किया गया निगम वासियो के लिए तुगलकी फरमान को गैर कानूनी एवं जनता को दोहन करने के लिए दिया गया है। पिछले दिनों नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने फरमान जारी कर कहा कि बकाया होल्डिंग टैक्स और ट्रेड लाइसेंस का टैक्स जमा नहीं करने पर उनकी संपत्ति की करवाई किया जाएगा। सरासर गलत है नगर आयुक्त निगम के ऐसी कार्यालय में बैठे-बैठे फरमान जारी करते रहे हैं उन्हें एक बार अपने निगम कार्यालय से बाहर निकलकर निगम में शामिल किए गए नए क्षेत्रों बारालोटा, रेड़मा,सुदना, चैंनपुर शाहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण करना चाहिए ताकि उन्हें मालूम चले कि इन नए क्षेत्रों में निगम के द्वारा आम जनता को क्या सुविधा मिल रहा है निगम क्षेत्र में शामिल किए गए नए क्षेत्र के कई एकड़ भूमि कृषि योग है जिस पर दोहरी टैक्स सरकार आम लोगों से ले रही है और सुविधा देने के नाम पर ना तो सड़क बना है न हीं नाली गली बनी है और न हीं लाइट लगा है पानी की भी व्यवस्था नहीं है ऐसे क्षेत्रों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने पहले भी नारा दिया था की सुविधा नहीं तो टैक्स नहीं मैं निगम वासियो से अपील करना चाहता हूं कि निगम प्रशासन के धमकियों से डरने की आवश्यकता नहीं है वह निगम के द्वारा जारी किया गया फरमान को विरोध करें एवं अपने तरीका से सुविधा मिलने के बाद ही टैक्स जमा करें। रुचिर तिवारी निगम वासियो को साथ लेकर दिसंबर माह में सुविधा नहीं तो टैक्स नहीं के नारों के साथ निगम कार्यालय का घेराव कर तालाबंदी किया करेंगे। प्रेस बयान मे एआइएसएफ के जिला सचिव मृत्युंजय तिवारी, एआइवाइएफ के जिला अध्यक्ष अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, योगेंद्र सिंह, श्रद्धानंद तिवारी, आलोक कुमार तिवारी,मीना सिंह, रुखसार सहित कई लोग थे।
Tags
पलामू