भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह डालटेनगंज विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने रामगढ़ प्रखंड के चैनपुर,लादी,अम्बाखाड़ी, चैंनपुर प्रखंड के काराकाट, बुढ़ीबीर,चौठासा,रबदा कोदुवाडीह, सहित कई गांव में जनसंपर्क अभियान कर लोगों से क्रमांक संख्या 11 पर हसिआ बाली के पक्ष में मतदान करने को कहा । साथ ही साथ उन्होंने कहा कि इस विधानसभा के विकास के लिए मैं संकल्पित हूं 5 साल के अंदर आम लोगों को मिलने वाली सारी सुविधाएं मुहैया कराना मेरा प्रथम लक्ष्य रहेगा। पूर्व के सभी जनप्रतिनिधियों ने विस क्षेत्र को 35 वर्ष पीछे ले गया उस 35 वर्ष के कोढ़ को खत्म करने का काम जनता जनार्दन की है एक बार यहां की जनता मुझे सेवा करने का मौका दें चौमुखी विकास करूंगा। मौके पर जमालुद्दीन अंसारी ने कहा कि विकास की नई गाथा लिखने के लिए एक बार रुचिर तिवारी को चुने जितेंद्र सिंह ने कहा सबका साथी सबका भाई रुचिर तिवारी सीपीआई को चुने। अभय कुमार भूइंया ने कहा कि दलित शोषित गरीब मजदूर की आवाज शुरू से कम्युनिस्ट पार्टी रही है इसलिए इस बार 11 नंबर क्रमांक पर हसिआ वाली निशान पर बटन दबाए। मौके पर सोनू अहमद, राहुल कुमार तिवारी, निरंजन कमलापुरी, नसीम राइन, रामराज तिवारी मृत्युंजय तिवारी चंद्रशेखर तिवारी करीमन पासवान शहीत कई लोग उपस्थित थे।
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह डालटेनगंज विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने रामगढ़ प्रखंड के चैनपुर,लादी,अम्बाखाड़ी, चैंनपुर प्रखंड के काराकाट, बुढ़ीबीर,चौठासा,रबदा कोदुवाडीह, सहित कई गांव में जनसंपर्क अभियान कर लोगों से क्रमांक संख्या 11 पर हसिआ बाली के पक्ष में मतदान करने को कहा । साथ ही साथ उन्होंने कहा कि इस विधानसभा के विकास के लिए मैं संकल्पित हूं 5 साल के अंदर आम लोगों को मिलने वाली सारी सुविधाएं मुहैया कराना मेरा प्रथम लक्ष्य रहेगा। पूर्व के सभी जनप्रतिनिधियों ने विस क्षेत्र को 35 वर्ष पीछे ले गया उस 35 वर्ष के कोढ़ को खत्म करने का काम जनता जनार्दन की है एक बार यहां की जनता मुझे सेवा करने का मौका दें चौमुखी विकास करूंगा। मौके पर जमालुद्दीन अंसारी ने कहा कि विकास की नई गाथा लिखने के लिए एक बार रुचिर तिवारी को चुने जितेंद्र सिंह ने कहा सबका साथी सबका भाई रुचिर तिवारी सीपीआई को चुने। अभय कुमार भूइंया ने कहा कि दलित शोषित गरीब मजदूर की आवाज शुरू से कम्युनिस्ट पार्टी रही है इसलिए इस बार 11 नंबर क्रमांक पर हसिआ वाली निशान पर बटन दबाए। मौके पर सोनू अहमद, राहुल कुमार तिवारी, निरंजन कमलापुरी, नसीम राइन, रामराज तिवारी मृत्युंजय तिवारी चंद्रशेखर तिवारी करीमन पासवान शहीत कई लोग उपस्थित थे।