जनता जनार्दन के सहयोग से होगा विस क्षेत्र का बदलाव : रूचिर तिवारी |CPI Palamu- Candidate



भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह विधायक उम्मीदवार रुचिर कुमार तिवारी ने सदर अंचल के सिंदुरिया , लहलहे ,भोगू,खामडीह, चैनपुर अंचल के अवसाने,दुबा,चांदो,दोकरा शहीत दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान कर चुनाव प्रचार को तेज किया वहीं ग्राम सिंदुरिया में आम सभा को संबोधित किया जिसमें श्री तिवारी ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव कम्युनिस्ट पार्टी जो लड़ रही है वह अंधेरा के खिलाफ प्रकाश की लड़ाई है धनबल के खिलाफ जनबल की लड़ाई है जिसको कम्युनिस्ट पार्टी मजबूती के साथ लड़ रही है पूर्व के सभी जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ अपनी संपत्ति बढ़ाने का काम किया है क्षेत्र के विकास के लिए कोई काम नहीं किया और आज चुनाव आने पर यह लोग घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। जनता इस बार इन सभी लोगों को वोट के चोट से सबक सिखावे। मौके पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य गणेश सिंह ने कहा कि इस बार क्षेत्र के विकास के लिए रुचिर तिवारी को चुने और भ्रष्टाचार को खत्म करें। उमेश सिंह चेरो ने कहा कि जात-पात से ऊपर उठकर सभी समाज एकजुट होकर सबका साथी सबका भाई रुचिर तिवारी सीपीआई को चुने। मौके पर करीमन पासवान ने कहा कि गरीब मजदूरों का चुनाव चिन्ह हसिंया बाल छाप पर बटन दबाकर रूचिर कुमार तिवारी को जिताएं। मौके पर आयुष पांडे, ओमकार पांडे, रंजन पासवान, प्रिंस तिवारी, अविनाश मिश्रा, टुनु पांडे सत्यम् पांडे, संतोष तिवारी, राहुल कुमार तिवारी, आर्यन पांडे, रितेश सहित कई लोग थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने