पलामू। बाल संरक्षण और बच्चों के अधिकारों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था के मार्गदर्शन में,समाज कल्याण विभाग पलामू के सहयोग से बाल कल्याण संघ और मिरेकल फाउंडेशन के तत्वावधान में "मिशन वात्सल्य"के तहत प्रमंडल स्तरीय परामर्श का आयोजन डीआरडीए हॉल में आयोजित किया गया जिसमें बाल हित में कार्यरत विभिन्न विभागों के अधिकारियों,बाल संरक्षण विशेषज्ञों,गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों और अन्य हितधारकों ने भाग लिया।मुख्य अतिथि के रूप में डीडीसी शब्बीर अहमद शामिल हुए।उन्होंने "मिशन वात्सल्य" की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसे केंद्र सरकार की एक प्रमुख योजना बताया।उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा,पुनर्वास और समग्र विकास को बढ़ावा देना है।यह बाल संरक्षण सेवाओं को सुदृढ़ करने और बच्चों एवं उनके परिवारों को सशक्त बनाने की दिशा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने कहा कि बच्चों और उनके परिवारों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया को सरल बनाना आवश्यक है।उन्होंने बाल देखभाल संस्थानों (CCI) और बाल कल्याण समितियों (CWC) की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए नई रणनीतियों पर सुझाव दिए।सिविल सर्जन डॉ अनिल ने बच्चों के अधिकारों और मिशन वात्सल्य की नीतियों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए स्थानीय स्तर पर अभियान चलाने की आवश्यकता पर बल दिया।इसके अलावे बाल कल्याण संघ,रांची के प्रतिनिधि ओम प्रकाश तिवारी व जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने भी उपरोक्त विषयों पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य उपस्थित रहे।
Tags
पलामू