झामुमो की अभूतपूर्व सफलता पर अविनाश देव ने मुख्यमंत्री को दी बधाई |Chief Minister Hemant Soren


झारखंड माटी कला बोर्ड के निवर्तमान सदस्य सह संत मरियम आवासीय विद्यालय के चैयरमैन अविनाश देव ने सोमवार को राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की.इस दौरान श्री देव ने दुबारा सत्ता में वापसी के लिए हेमंत सोरेन को बधाई दी,कहा कि राज्य की जनता ने हेमंत सरकार के कामकाज के आधार पर हेमंत दुबारा के नारा पर अपनी मुहर लगाया हैं.राज्य में दुबारा हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में सरकार बनने से आदिवासी दलित ,पिछडे शोषित ,पीडित वर्ग के लोगो का हिम्मत बढा हैं.साथ ही महिला सशक्तिकरण के कार्य को गति मिलेगी.अब झारखंड में बेटिया बोझ नही रहेगी.बल्कि राज्य और समाज की ताकत बनेगी.ऐसा वातावरण मईया सम्मान योजना ने बनाया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने