झारखंड माटी कला बोर्ड के निवर्तमान सदस्य सह संत मरियम आवासीय विद्यालय के चैयरमैन अविनाश देव ने सोमवार को राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की.इस दौरान श्री देव ने दुबारा सत्ता में वापसी के लिए हेमंत सोरेन को बधाई दी,कहा कि राज्य की जनता ने हेमंत सरकार के कामकाज के आधार पर हेमंत दुबारा के नारा पर अपनी मुहर लगाया हैं.राज्य में दुबारा हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में सरकार बनने से आदिवासी दलित ,पिछडे शोषित ,पीडित वर्ग के लोगो का हिम्मत बढा हैं.साथ ही महिला सशक्तिकरण के कार्य को गति मिलेगी.अब झारखंड में बेटिया बोझ नही रहेगी.बल्कि राज्य और समाज की ताकत बनेगी.ऐसा वातावरण मईया सम्मान योजना ने बनाया है।
झारखंड माटी कला बोर्ड के निवर्तमान सदस्य सह संत मरियम आवासीय विद्यालय के चैयरमैन अविनाश देव ने सोमवार को राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की.इस दौरान श्री देव ने दुबारा सत्ता में वापसी के लिए हेमंत सोरेन को बधाई दी,कहा कि राज्य की जनता ने हेमंत सरकार के कामकाज के आधार पर हेमंत दुबारा के नारा पर अपनी मुहर लगाया हैं.राज्य में दुबारा हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में सरकार बनने से आदिवासी दलित ,पिछडे शोषित ,पीडित वर्ग के लोगो का हिम्मत बढा हैं.साथ ही महिला सशक्तिकरण के कार्य को गति मिलेगी.अब झारखंड में बेटिया बोझ नही रहेगी.बल्कि राज्य और समाज की ताकत बनेगी.ऐसा वातावरण मईया सम्मान योजना ने बनाया है।