पलामू जिला के मुख्यालय डालटनगंज शहर की ठाकुरबाड़ी मंदिर राँची रोड रेड़मा की रहने वाली रिया वर्मा (जुही) ने बिहार लोक सेवा आयोग की 69 वीं परीक्षा में 22 वीं रैंक लाकर अपने शहर और परिजनों का नाम रौशन की है । आपको बता दे कि रिया के भाई अमित कुमार बंटी पेशे से जर्नलिस्ट है और पिता रिटायर्ड प्राइवेटकर्मी है । रिया(जुही) के भाई की मेहतन और रिया की परिश्रम ने रिया(जुही) ने इस मुकाम पर रिया को पहुँचाया है । रिया (जुही) ध्याय IAS एकेडमी से UPSC की तैयारी कर रही है । रिया (जुही) का वर्ष 2022 में बिहार दारोगा में भी सलेक्शन हुआ था लेकिन फिर भी वो हार नही मानी और पहले अटेम्ट में ही बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर ली । रिया (जुही) ने कहा कि वो UPSC की तैयारी में लगी रहेगी उसका सपना है कि वो IAS बने । रिया(जुही) ने अपनी पढ़ाई रोटरी स्कूल डालटनगंज में मैट्रिक तक कि व
वही I.COM डीएवी स्कूल से की और ग्रेजुएशन जनता शिवरात्रि कॉलेज NPU विश्वविद्यालय डालटनगंज से की है उसके बाद दिल्ली और पटना में रहकर ध्याय IAS एकेडमी से UPSC की तैयारी कर रही है ।
Tags
पलामू