पलामू। अविनाश देव ने अपने मित्र अशोक पासवान जी के ज्येष्ठ पुत्र ऋषभ के विवाहोपरांत पांकी रोड एच एम रिसॉर्ट शादी पार्टी में शामिल हो कर नव वरवधू को जिंदगी की नई शुरुआत करने के लिए शुभाशीर्वाद दिए। जगत जननी से कामना है ऋषभ सुमित्रा के जीवन सतरंगी फूलों से खुशहाल रहे। निर्बाध जीवन की पहिया चलता रहे। सातों जनम नव दंपति का आकाश गंगा सा यह मुस्कुराहट सलामत रहे। लाखों में एक सुमित्रा को अपने बहु के रूप में चुनने के अशोक पासवान जी को बहुत बहुत शुक्रिया आभार।
Tags
पलामू