संत मरियम विद्यालय डाल्टनगंज में दिखी प्रकाश पर्व की उत्सव |Birth anniversary of Guru Nanak Dev Ji Maharaj


समाज में समानताएं लाना ही प्रकाश पर्व होगा सार्थक : उपप्राचार्य एस. बी. साहा

मेदिनीनगर स्थानीय नवाटोली स्थित संत मरियम विद्यालय में गुरु नानक देव जी महाराज की जयंती के अवसर पर प्रकाश पर्व मनाया गया।  विद्यालय के उप्राचार्य एस.बी. साहा समन्वयक अचला सिंह व अन्य शिक्षकों ने गुरु नानक देव जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।  तत्पश्चात शिक्षक व विद्यार्थियों ने उनके बहुमूल्य विचारों को सभा में प्रस्तुत किया। मौके पर उप प्राचार्य श्री साहा ने प्रकाश पर्व की महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में आध्यात्मिक गुरु को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है, यहां तक की सभी धर्म में पूर्ण गुरु को परमात्मा के समान माना गया है। आगे उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी के अनुसार हम सब एक ही पिता-परमेश्वर के परिवार के सदस्य हैं। इसलिए हम आपस में प्रेमपूर्वक रहें और एक-दूसरे की मदद करें। ऐसा करने पर हम अपने भीतर प्रभु के प्रेम का अनुभव करेंगे। इससे हमें जीवन जीने की सही राह मिलेगी।  अंततः उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व को हम सही मायनों में तभी मना सकते हैं, जब हम उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में ढालें और उन पर अमल करें। इस दौरान शिक्षक एस.के. साहा, एवलिन केरकट्टा, ऋषि शर्मा, जूही कुमारी समेत समस्त शिक्षक व बच्चे मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने