मतगणना को लेकर डीईओ ने सभी आरओ समेत विभिन्न पदाधिकारियों के साथ बैठक की |Assembly Election Palamu


विधानसभा चुनाव 2024: के तहत मतगणना की तैयारियों को लेकर उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन ने सभी आरओ व मतगणना से जुड़े अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों संग बैठक की।समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में उन्होंने मतगणना को लेकर की जाने वाली तैयारियों के संबंध में पदाधिकारियों संग विचार-विमर्श किया।इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गयी।बैठक में मतगणना केंद्र के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था,मतगणना एजेंट एवं मतगणनाकर्मियों के लिए प्रवेश द्वार,बैरिकेटिंग,पार्किंग व्यवस्था,मतगणना कर्मियों के लिए पहचान पत्र,पेयजल की व्यवस्था,साफ-सफाई,विद्युत व्यवस्था,सीसीटीवी का अधिष्ठापन,सहित अन्य विषय पर विमर्श किया गया।उन्होंने स्ट्रांग रूम से काउंटिंग हॉल तक ईवीएम के परिवहन को लेकर मैनपावर को चिन्हित करने की जानकारी ली।इस दौरान उन्होंने सभी के टी-शर्ट पर नंबरिंग करने की बात कही।उन्होंने कहा कि काउंटिंग हॉल में किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट यथा- मोबाइल आदि लेने जाना पूर्ण प्रतिबंधित है,इस पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।इसके अलावे उन्होंने कर्मियों के खाने-पीने की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कही।उन्होंने कहा कि प्रत्येक राउंड के बाद रिजल्ट की घोषणा की जानी है अतः माईकिंग का उच्चतम गुणवत्ता का रखने पर बल दिया।उन्होंने कहा कि काउंटिंग में किसी प्रकार की छोटी गलती भी न हो,यह सुनिश्चित किया जाना चाहिये।उन्होंने कहा कि सभी कर्मी प्रातः 7 बजे काउंटिंग स्थल पहुंचे यह भी सुनिश्चित होना चाहिये।इसके अलावे उन्होंने पोस्टल बैलेट व ईटीबीपीएस की काउंटिंग हेतु भी सारी व्यवस्थाएं को तयसमय पर दुरुस्त कर लेने की बात कही।इस अवसर पर पांचो आरओ,सभी एआरओ,समेत विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने