चौहुमुखी विकास के लिए एक बार नेता नहीं बेटा को चुने : रूचिर तिवारी |Assembly Election Palamu


भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी विधानसभा का प्रधान कार्यालय पांकी रोड बारालोटा में किया गया कार्यालय का उद्घाटन वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता सूर्यपत सिंह ने किया। मौके पर विधायक उम्मीदवार रुचिर कुमार तिवारी ने कहा कि आम जनता के आशीर्वाद से मैं चुनाव लड़ रहा हूं और जनता के द्वारा भारी जन समर्थन मिल रहा है। दूसरे प्रतिनिधि चाहे भाजपा के कांग्रेस के या निर्दलीय उम्मीदवार हो उनके पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है कैसे पलामू को रोजगार मिलेगा कैसे खेतों में पानी मिलेगा और कैसे आम जनता मेहनतकश अवाम के पास सभी सरकारी सुविधा मुहैया हो पाएगी इन पर कोई ध्यान नहीं दिया पूर्व प्रतिनिधियों का सिर्फ एक ही एजेंडा है की विधायक बनने के बाद अपने लिए अचूक संपत्ति अर्जित करना और जनता को टैक्स के बोझ तले लाद कर रखना। किसान नेता रामराज तिवारी ने कहा कि सबको देखा बारी-बारी अबकी बार रूचिर तिवारी। राज कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र सिंह ने कहा कि निगम क्षेत्र में विकास के लिए एक बार रुचिर तिवारी को चुने। चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि युवाओं के रोजगार के लिए एक बार हसिवा वाली छाप पर बटन दबाए। अभय कुमार भूइंया ने कहा कि दलित आदिवासी गरीब मजदूर के विकास के लिए सीपीआई को चुने। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद चैनपुर ,रामगढ़ बेड़मा बभंडी चौपरिया,सुदन,शहीत दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान किया,। जनसंपर्क कार्यक्रम में, त्रिपुरारी तिवारी,आलोक कुमार तिवारी अश्वनी त्रिपाठी, लक्ष्मण तिवारी, शंकर सेठ, शंकर चंद्रवंशी, नंद कुमार चौबे, कृष्णा तिवारी, अधिवक्ता गंगाधर तिवारी, श्याम किशोर तिवारी, सहित सैकड़ों लोग थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने