डीसी ने आमजनों संग कर्पूरी ठाकुर चौक पर कुल्हड़ के चाय का आनंद लिया, लोगों से बूथ पर जाकर मतदान करने की अपील की |Assembly Election Palamu


जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पांकी विधानसभा के विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण

पलामू जिले के पांचो विधानसभा में शांतिपूर्ण मतदान जारी है।इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पांकी विधानसभा अंतर्गत तरहसी व पांकी के कई बूथों के निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने तरहसी व पांकी के विभिन्न बूथों पर चल रहे मतदान कार्यों का जायज़ा लिया।मतदान में तेज़ी बना रहे इसे लेकर संबंधितों को निर्देशित किया।

मॉडल बूथ पर आनेवाले मतदाताओं का जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया स्वागत

पांकी के रणभेरी में बने मॉडल बूथ पर मतदान हेतु आ रहे फर्स्ट वोटर व  वृद्ध मतदाताओं को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कॉफी मग देकर उनका सम्मान किया।इसी तरह उन्होंने तरहसी में बने बूथों में चल रहे मतदान का भी अवलोकन किया।

डीसी ने आमजनों संग कर्पूरी ठाकुर चौक पर कुल्हड़ के चाय का आनंद लिया, लोगों से बूथ पर जाकर मतदान करने की अपील की

प्रातः बूथों का निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पांकी के लोकप्रिय चौराहा कर्पूरी ठाकुर चौक पर कुल्हड़ के चाय का आनंद स्थानीय आमजनों संग लिया।इस दौरान उन्होंने सभी से कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा सभी बूथों पर प्रयाप्त व्यवस्था की गयी है जहां आप सभी भयमुक्त होकर अपना मतदान कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने