अपने बच्चों एवं क्षेत्र के विकास के लिए एक मौका दें जनता जनार्दन : रूचिर तिवारी |Assembly Election Palamu


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह भावी विधायक प्रत्याशी रुचिर कुमार तिवारी ने चैनपुर अंचल के ग्राम पूर्वडीहा,चेड़ाबार,दुलही,गांगी, नरसिंहपुर पथरा, लिधकी,किनी, हरिणामाड़, जयनगरा, रबदा आदि दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान कर आम जनता से अपने पक्ष में मतदान करने के लिए वोट मांगा। मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि पूर्व के सभी जनप्रतिनिधियों ने आम जनता को सिर्फ ठगने का काम किया। यहां तक की आम जनता के जन्मदाता से जुड़ा हुआ समस्या चाहे बालू का मामला हो चाहे 4 साल आर्मी की नौकरी का मामला हो या भ्रष्टाचार का किसी जनप्रतिनिधि ने कोई इस पर आंदोलन नहीं किया मेरे ऊपर आंदोलन करने के बाद मुकदमा भी दर्ज हुआ और आज पूर्व के जनप्रतिनिधि एवं पूर्व विधायक के पुत्र घड़ियाली आंसू रो रहे हैं जनता उनके इस घड़ियालों आंसू को समझ चुकी है पूर्व के सभी जनप्रतिनिधियों को जनता देख चुकी है इस बार बदलाव करेगी और 11 नंबर क्रमांक पर हसुआ बाली छाप निशान पर बटन दबाएगी। मौके पर अधिवक्ता त्रिपुरारी तिवारी ने कहा कि इस बार डाल्टनगंज विस के विकास के लिए गरीब मजदूर किसान एवं मिडिल क्लास के रोजगार पानी स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए एक बार रुचिर तिवारी को मौका दें । नगर सचिव सुरेश ठाकुर ने कहा कि अपने बच्चों के होठों पर लाना है लाली तो 13 तारीख को क्रम संख्या 11 पर बटन दबाया है हंसुआ और बाली ।जनसंपर्क अभियान को निरंजन कमलापुरी जमालुद्दीन, शंकर चंद्रवंशी, हर्ष तिवारी, जितेंद्र कुमार, सहित कई लोग थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने