वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान |Assembly Election Palamu


पलामू में विधानसभा चुनाव दरवाजे पर दस्तक दे रही है ।एक तरफ प्रत्याशी जनता को लुभाने में लगे हैं ।वहीं दूसरी तरफ वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट लगातार लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने में लगा है ।आज मतदाता जागरूकता अभियान का समापन शाहपुर, अंकड़ाही ,हरभोंगा, भुईंया टोली, पनेरी बांध और चैनपुर के कुछ इलाकों में लोगों को मतदान के लिए जागरूक करके किया गया।लोगों से यह अपील की गई कि जिनकी भी उम्र 18 साल या उससे अधिक है वो मतदान के लिए अवश्य जाएं और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।संस्था की सचिव शर्मिला वर्मा ने कहा कि एक एक वोट कीमती है ,कोई भी वोट छूटने न पाए! लक्ष्य श्रेष्ठ ने सभी युवाओं से यह अपील की कि युवा देश के भाग्य विधाता हैं ,तमाम युवा खुद भी वोट करें एवं अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।वोट की चोट से हम सरकार बदल सकते हैं इसलिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने