पलामू। इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी श्री के० एन० त्रिपाठी ने चैनपुर प्रखंड के दो दर्जन से अधिक पंचायत के विभिन्न इलाकों का सधन जनसंपर्क सह परिभ्रमण कार्यक्रम चलाया जिस में जोश जुनून और उत्साह से स्थानीय लोग लबरेज थे। उन्होंने चैनपुर प्रखंड के सूदूरवर्ती पंचायत बोड़ी के मतौली,घासी टोला, चेरो टोला मंदिर टोला, करसों पंचायत के लेमोईया, आदिवासी टोला,कोईरी टोला, पश्चिमी टोला पुराना टोला, यादव टोला, भुईयां टोला,हरिजन टोला, मंदिर पर, बाजार, पुरबदेवरा, केलहार,पचलेवा सलतुआ पंचायत के थम्हवा, सगरदिनवा, मलतुआ, कुमनी, सलतुआ, मकईयाटांड, बहेरा,करमडीह, खाम्ही, सेमरा पंचायत के खूरा, खरोह, सेमरा, कुदागा, मिश्रा सेमरा, नेऊरा, गरदा आदि इलाकों में दौरा कर आगामी 13 नवम्बर को अपने बच्चों के भविष्य निर्माण और क्षेत्र में विकास कार्य के लिए अपना मत का प्रयोग की बात कही।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमारे सभी साथियों को मूल रूप से तीन बात याद रखना चाहिए।
1.) पहला बात विधायक का काम अपने क्षेत्र के लोगों का हक-हिस्सा, आवाज़ विधानसभा में उठाना है और हक़ -हिस्सा लेकर डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र में आना है।
2.) दूसरी बात इस दस साल में जो कष्ट डाल्टनगंज -भण्डरिया विधानसभा के लोगों ने झेलीं है , उनको किसी भी कीमत पर नहीं भूलना चाहिए,चाहे कोई कितना भी भटकाने का प्रयास करें।
3.) तिसरी बात पांच साल में आपको जो काम डाल्टनगंज -भण्डरिया विधानसभा क्षेत्र में करवाना है,चाहे वो कोयल नदी को बांधने की बात हो , चाहे पेयजल की बात हो , चाहे खासमखास की बात हो चाहे सिंचाई की बात हो, चाहे बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की बात हो, चाहे सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल की बात हो वो काम किससे करवा सकते हैं और कौन कर सकता है।
Tags
पलामू