सभी वर्गों एवं समाज का मिल रहा अपार समर्थन : रूचिर तिवारी |Assembly Election Palamu


भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह डाल्टनगंज विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने चैंनपुर प्रखंड के तलेया, बभंडी, ताली हुंटार, बांसडीह, सुकरी, बुढ़ीबीर, जयनगरा, झझवा, बोड़ी, मतौली, सलतुआ, सहित दर्जनों गांव में जनसंपर्क कर चुनाव प्रचार को अभियान तेज किया। मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि हरगांव एवं शहर में सभी जाति धर्म वर्ग के लोगों का समर्थन मिल रहा है इस बार डाल्टनगंज विधानसभा की जनता जात-पात से ऊपर उठकर जमात की राजनीति करने वाले कम्युनिस्ट पार्टी के पक्ष में मतदान करें अभी तक के सभी पूर्व जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ अपना विकास किया और आज जब चुनाव नजदीक आ रहा है तो वह  पानी एवं अन्य चीजों का बहाना बनाकर रोना रो रहे हैं 5 साल कांग्रेस झामुमो की सरकार रहने के बावजूद भी क्षेत्र में विकास का कोई काम नहीं हुआ यहां तक की बालू भी चीनी बन गया लेकिन इस पर भाजपा के विधायक, पूर्व मंत्री कें एन त्रिपाठी, एवं नामधारी किसी ने एक शब्द नहीं कहा और न हीं इसके खिलाफ कोई आंदोलन किया और आज चुनाव नजदीक आने के बाद यह लोग घड़ियाली आशु बहा रहे हैं जनता इस बार इन सभी को सबक सिखाएगी एवं 13 नवंबर को क्रम संख्या 11 पर हसुआ वाली छाप पर बटन दबाएगी। मौके पर जमालुद्दीन अंसारी ने कहा कि इस बार धनवाल को हराने के लिए जनरल के उम्मीदवार रुचिर तिवारी को जानता मौका दे रही है। अभय कुमार भूइंया ने कहा कि पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधियों ने दलित आदिवासी पिछड़ों एवं मिडिल क्लास को सिर्फ ठगने का काम किया इस इलाकों में विकास का कोई काम नहीं हुआ। जनता इस बार इनको सबक सिखाएगी। प्रचार अभियान में निरंजन कमलापुरी, सोनू अहमद नसीम राइन, किसान नेता रामराज तिवारी, प्रभु साव, शंभू सिंह चेरों, राकेश भूइंया सहित कई लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने