झारखंड में बनेगी भाजपा की सरकार, होगा बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास : रामचंद्र चंद्रवंशी |Assembly Election Palamu


बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी ने किया गांवों का दौरा

पलामू। बिश्रामपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने रविवार को जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के भंडार, गुरी, झरहा, पंजरी कला सहित कई गांव का दौरा किया व लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की ।
चंद्रवंशी ने कहा कि भाजपा के पंच प्रण के तहत सरकार बनते ही यहां की महिलाओं को गोगो दीदी योजना के तहत हर माह 2100 रूपए प्रतिमाह मिलेंगे । युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दी जाएगी । सभी गरीबों को पक्का  मकान दिया जाएगा। 300 यूनिट तक बिजली फ्री दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार लोगों को ठगने का काम किया है। उन्होंने सवाल किया कि हेमंत सोरेन को माताओं- बहनों की इतनी चिंता थी तो 4 साल 8 महीना कहा सोएं थे। हेमंत सोरेन माता बहनों को 3 माह से ठगने के लिए 1000 रूपए महीना मईया सम्मान योजना के तहत चालू किया है । हेमंत सरकार के जाने का समय आया तो मतदाताओं को वोट के लिए तरह-तरह के लुभाने वायदे कर रहे हैं। कहा कि राज्य में हर जगह भ्रष्टाचार व्याप्त है। ना कोई अफसर सुनने वाला है ना तो पुलिस। ऐसे में गरीब जनता का भला कैसे होगा। उन्होंने मतदाताओं से कमल फूल छाप पर मतदान कर उन्हें चुनाव जीतने का आग्रह किया। मौके पर रामचंद्र चंद्रवंशी के साथ राजन पांडेय, आशीष पांडेय, दिलीप चंद्रवंशी, विजय मिश्रा, साहेब भूईंया, उदय गुप्ता, सतेंद्र सिंह, संजय चंद्रवंशी, ज्वाला पांडेय, अजय पांडेय, अमरेश तिवारी, राधा शाह, शिव चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, मुखिया जी, उपेंद्र तिवारी, परीक्षा चंद्रवंशी सहित सैकड़ों ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने