इंडिया महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी के० एन० त्रिपाठी ने चैनपुर प्रखंड एवं मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के क्रमशः बांसडीह, चढनवा, रामगढ़, पांव पहाड़ी, बरांव, ओडनार के प्रजापति टोला, तेतरडीह, केवाल पर, बांकीटांड, नेनुआ, बहेरा, बरकट , लाली, खूरा, रबदा व निगम क्षेत्र के बेलवाटिका स्थिति वर्मा चौक, हांस्पिटल चौक, हमिदगंज स्थित डॉ० विशुनदेव दुबे रोड एवं अंसार कमेटी द्वारा माली आदि गांवों का सघन दौरा करते हुए मतदाताओं को जाति-धर्म से उपर उठकर योग्य उम्मीदवार का चयन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि योग्य विधायक ही पलामू को खुशहाल और विकसित बना सकता है। श्री त्रिपाठी ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए बताया कि पिछले एक दशक से वर्तमान विधायक की निष्क्रियता की वजह से पलामू विकास की दौड़ में पिछड़ गया है। उन्होंने पलामू के पिछड़ेपन पर दर्द व्यक्त करते हुए कहा झारखंड बने 24 साल हो गए लेकिन आज भी पलामू अकाल से ग्रस्त है। शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार तथा नौकरी के लिए आज भी पलामू के लोग पलायन के लिए मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता स्वयं होता है। जनता की बदहाली का कारण जनता द्वारा लिए हुए गलत निर्णय होते हैं। इसलिए आप सभी देव तुल्य माताएं, बहनें, भाई बंधु बहकावे में न आएं और एक कर्मठ, योग्य एवं जुझारू जो आपके सुख दुख में साथ दे जो शिक्षा स्वास्थ्य चिकित्सा की बेहतर सेवा की बात करता हो इस लड़ाई को लड़कर अपने क्षेत्र में यह सुविधाएं क्षेत्र वासियों को दिला सके ऐसा विधायक चुनें।
चुनाव प्रचार के दौरान के० एन० त्रिपाठी ने कान्दु मुहल्ला पहुंचकर मनोज गुप्ता के घर पर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भी किया। मनोज गुप्ता हलुआई समाज के जिलाध्यक्ष सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय सदस्य भी हैं। इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा श्री त्रिपाठी ने कहा कि अगर उन्होंने उन्हें मौका दिया तो खेल के क्षेत्र में पलामू को अग्रणी जिला बनायेंगे! बेलवाटिका स्थित वर्मा चौक, हांस्पिटल चौक, हमिदगंज एवं माली मुहल्ला में मतदाताओं से संपर्क करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि कोयल नदी पर बांध बनाकर डाल्टनगंज शहर में पेयजल की व्यवस्था तथा खासमहाल की जमीन को मालिकाना हक दिलाने के लिए वे कृतसंकल्पित हैं।
के एन त्रिपाठी ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि पिछले एक दशक में वर्तमान विधायक की अयोग्यता की वजह से पलामू विकास की दौड़ में झारखंड के सबसे पिछले पायदान पर पहुंच गया है। अगर पलामू को विकसित बनाना है तो हर हाल में वर्तमान विधायक को हटाना ही होगा और यह आप मतदाता बंधु ही कर सकते हैं। उन्होंने मतदाताओं से करबद्ध प्रार्थना करते हुए कहा कि आगामी तेरह तारीख को क्रम संख्या तीन हाथ छाप पर मुहर लगाएं और मुझे आशीर्वाद देकर मजबूती के साथ विधान सभा में भेजने का कार्य कीजिए। उन्होंने अपने पंच प्रतिज्ञा की चर्चा करते हुए कहा कि वे पलामू में दिल्ली की तर्ज पर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निर्माण कराने के लिए प्रतिज्ञाबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि अगर वे विधायक बन गये तो वे प्रतिज्ञा करते हैं कि रोजी, रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा के लिए किसी भी पलामूवासी को पलायन नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वे निरंतर पलामू की समस्याओं के लिए संघर्षरत रहते हैं और आजीवन रहेंगे।
Tags
पलामू