डाल्टनगंज में चीटिंग हैट्रिक का गुस्सा, केएन त्रिपाठी ने कहा, मुझे फिर हराया गया |Assembly Election Palamu


पलामू।
डाल्टनगंज चुनावी मैदान के धुरंधर खिलाड़ी केएन त्रिपाठी ने एक बार फिर से अपने साथ 'घोर अन्याय' की शिकायत दर्ज कराने की बात कही। तीसरी बार हारने के बाद त्रिपाठी जी का कहना है कि यह कोई सामान्य हार नहीं, बल्कि 'चीटिंग का हैट्रिक' है।

त्रिपाठी जी का आरोप है कि इस बार चुनावी बक्से की सील तोड़कर बोगस वोट डाले गए और उसे गिने गए, जबकि उनके असली बक्से को गिनने की बजाय 'ताले में बंद' कर दिया गया। उन्होंने 800 वोटों से हार के लिए सीधे जिला प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा, "मुझसे फिर चीटिंग की गई और मुझे हराया गया"। त्रिपाठी जी की इस शिकायत ने चुनावी राजनीति में नई हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा है कि वह अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।राजनीति के गलियारों में इस बयान पर चर्चा गर्म है। लोग कह रहे हैं, "त्रिपाठी जी की हार का बक्सा इतना मजबूत है कि उसे तीन बार चीटिंग का सामना करना पड़ा।" अब देखना यह है कि त्रिपाठी जी की 'बक्सा राजनीति' कोर्ट में क्या कमाल दिखाती है, या यह मामला सिर्फ चुनावी हास्य की एक और कड़ी बनकर रह जाएगा!

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने