विधानसभा चुनाव को लेकर डीसी-एसपी ने सभी प्रेक्षकों की मौजूदगी में सेक्टर पदाधिकारियों संग बैठक की |Assembly Election Palamu


सेक्टर पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के बीच आपसी समन्वय ज़रूरी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

आगामी 13 नवंबर को पलामू के पांचों विधानसभा क्षेत्र के लिये मतदान निर्धारित है।इसी के निमित शनिवार को टाउन हॉल में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन व पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने चुनाव में प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों संग बैठक की।इस अवसर पर विभिन्न विधानसभाओं के प्रेक्षक भी उपस्थित रहे।बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री रंजन ने सभी प्रखंडों से एक-एक कर सेक्टर पदाधिकारी से उनके क्षेत्राधिकार में पड़ने वालों बूथों की संख्या,बूथों का लोकेशन,इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम से बूथों की दूरी आदि के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।इसके अतिरिक्त पी माइनस 1 व पी माइनस 2 में जिनकी ड्यूटी है उनसे भी अवगत हुए।उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारियों से उनके बूथों पर एएमएफ के तहत सभी सुविधा बहाल रहे,यह सुनिश्चित करने पर बल दिया।उन्होंने कहा कि चुनाव निष्पक्ष एवं भय मुक्त वातावरण में संपन्न हो,इसके लिये सेक्टर पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के बीच आपसी समन्वय ज़रूरी है।उन्होंने प्रशिक्षण में बताये गये बातों को मतदान वाले दिन अनुश्रवण करने की बात कही।उन्होंने सभी को रिज़र्व ईवीएम के मतदान के दिन प्रयोग और रख-रखाव,बी.ईयू के खराब हो जाने की स्थिति में क्या करना है,मतदान पूर्व संध्या जिम्मेदारी,आवंटित मतदान केंद्रों का दौरा,मतदान केंद्रों का निरीक्षण,नियंत्रण कक्ष एवं संचार व्यवस्था,क्रिटिकल बूथों पर वेबकास्टिंग आदि विषयों पर ध्यान देने की बात कही।इसके अतरिक्त उन्होंने सभी को उनके दायित्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी साथ ही पीपीटी के माध्यम से नज़री नक्शा के ज़रिए उन्हें उनको कार्य वाले लोकेशन से अवगत कराया।उन्होंने सभी को स्पष्ट रूप से कहा जीपीएस युक्त वाहन से ही ईवीएम का आवागमन हो,यह सभी लोग सुनिश्चित कर लें।बैठक में एसपी ने सभी पुलिस कर्मियों को भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने को लेकर कई निर्देश दिये।मौके पर उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद,सभी निर्वाची पदाधिकारी,उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत विभिन्न पुलिस पदाधिकारी व सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने