विधानसभा चुनाव को लेकर पलामू के पांचों विधानसभा में बुधवार को मतदान होना है जिसे लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।मंगलवार को जिले के 1570 बूथों के लिये पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया।इसी क्रम में डालटनगंज विधानसभा अंतर्गत दुर्गम बूथों पर मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से भेजा गया।गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज में बनाये गये डिस्पैच सेंटर में पर्याप्त व्यवस्था की गयी थी।
सुबह से दोपहर तक कैम्प कार्यालय में रहे डीसी,सभी काउंटर का किया निरीक्षण
अहले सुबह से ही शुरू हुए डिस्पैच कार्यों का खुद जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री रंजन मॉनिटरिंग करते नज़र आये।उनके साथ सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी समेत जिले की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन उपस्थित रहीं।इस दौरान वे डिस्पैच हेतु बनाये गये विभिन्न काउंटर का निरीक्षण कर कई निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने रवानगी के पूर्व मतदान कर्मियों को किया ब्रीफ,कहा मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल पर पूर्णतया रोक
डिस्पैच के पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी पोलिंग पार्टी को ब्रीफ किया।उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के अंदर किसी के भी मोबाइल ले जाने पर पूर्ण रूप से रोक है यह आप सभी सुनिश्चित करें।मॉक पोल के संबंध में जारी निर्वाचन आयोग के सभी नियमों का पालन करें।सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने पोलिंग पार्टी के साथ एक व्हाट्स ग्रुप बनायें ताकि आपस में कम्युनिकेश करने में सहूलियत हो।उन्होंने सभी से कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराना अब आपकी जिम्मेवारी,ऑल द बेस्ट।
मतदानकर्मियों का बूथों पर हुआ स्वागत
गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज से डिस्पैच होने के पश्चात पड़वा के गाड़ीखास पहुंचे मतदानकर्मियों का बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।सभी बीएलओ द्वारा मतदानकर्मियों फूल-माला से स्वागत किया गया।
Tags
पलामू