खूशहाल और विकसित पलामू के लिए जाति धर्म से उपर उठकर योग्य उम्मीदवार का चयन करें : के एन त्रिपाठी |Assembly Election Palamu


चुनाव प्रचार पर निकले के एन त्रिपाठी ने कहा मनुष्य अपना भाग्य विधाता स्वयं होता है

इंडिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी के० एन० त्रिपाठी ने चैनपुर प्रखंड के पनेरीबांध चौक, झरिवा, बन्दुआ, काराकाट, बुढिवीर के सभी टोला, खरकटी, जयनगरा तथा रामगढ़ प्रखंड के पिण्डरा, नावां, बाघाटांड़, चोरहट, खैराही, बांसडीह खुर्द, चुनेगा बांसडीह, उतेड़, कोकाडू, आरागाडा, बानालात आदि गांवों का सघन दौरा करते हुए मतदाताओं को जाति-धर्म से उपर उठकर योग्य उम्मीदवार का चयन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि योग्य विधायक ही पलामू को खुशहाल और विकसित बना सकता है। श्री त्रिपाठी ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए बताया कि पिछले एक दशक से वर्तमान विधायक की निष्क्रियता की वजह से पलामू विकास की दौड़ में पिछड़ गया है। उन्होंने पलामू के पिछड़ेपन पर दर्द व्यक्त करते हुए कहा झारखंड बने 24 साल हो गए लेकिन आज भी पलामू अकाल से ग्रस्त है। शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार तथा नौकरी के लिए आज भी पलामू के लोग पलायन के लिए मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि  मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता स्वयं होता है। जनता की  बदहाली का कारण जनता द्वारा लिए हुए गलत निर्णय होते हैं। इसलिए आप सभी देव तुल्य माताएं, बहनें, भाई बंधु बहकावे में न आएं और एक कर्मठ, योग्य एवं जुझारू जो आपके सुख दुख में साथ दे जो शिक्षा स्वास्थ्य चिकित्सा की बेहतर सेवा की बात करता हो  इस लड़ाई को लड़कर अपने क्षेत्र में यह सुविधाएं क्षेत्र वासियों को दिला सके ऐसा विधायक चुनें।

चुनाव प्रचार के दौरान के एन त्रिपाठी ने छितरा पहुंचकर फूटबॉल मैच का समापन किया और खिलाड़ियों को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि अगर उन्होंने उन्हें मौका दिया तो खेल के क्षेत्र में पलामू को अग्रणी जिला बनायेंगे। बैरिया देवी मंदिर, हाउसिंग कॉलोनी मंदिर, आबादगंज, भट्ठी मुहल्ला तथा कुण्ड मुहल्ला में मतदाताओं से संपर्क करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि कोयल नदी पर बांध बनाकर डाल्टनगंज शहर में पेयजल की व्यवस्था तथा खासमहाल की जमीन को मालिकाना हक दिलाने के लिए वे कृतसंकल्पित हैं। उन्होंने  सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आगामी तेरह तारीख को क्रम संख्या तीन हाथ छाप पर मुहर लगाएं और मुझे आशीर्वाद देकर मजबूती के साथ विधान सभा में भेजने का कार्य कीजिए। मैं के एन त्रिपाठी निष्ठा पूर्वक जाति - धर्म से ऊपर उठकर आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरुंगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने