भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह डाल्टनगंज से विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने डाल्टनगंज बाजार क्षेत्र में शहर के व्यवसाईयों से मुलाकात कर दीपावली की शुभकामना दिया और कहा कि एक बार मुझे भी आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजने का काम करें ताकि शहर के व्यवसायी भाई भय मुक्त होकर अपना व्यवसाय कर सके। अभी तक जितने भी जनप्रतिनिधियों ने चुनाव जीता काम एक भी पुरा नही किया खास महल लीज का मामला एवं बाजार क्षेत्र को जाम से मुक्ति शाहित पेयजल समस्या नाली गली की समस्या का कोई समाधान नहीं निकला जिसका निदान सिर्फ कम्युनिस्ट पार्टी ही कर सकती है और चुनाव जीतने के तुरंत बाद इन सभी जन समस्याओं का निदान किया जाएगा व्यवसायी वर्ग में युवा एवं बुजुर्ग व्यवसाययों ने गर्मजोशी से विधायक उम्मीदवार रुचिर तिवारी का स्वागत किया व्यवसायी वर्ग में, सुनील जैन, विनोद कुमार, अमित कुमार, शाहिद सैकड़ो व्यवसाईयों ने रूचिर कुमार तिवारी को समर्थन एवं आशीर्वाद दिया। वही युवा व्यवसाय भाई काफी उत्साहित रहे और आगामी 13 नवंबर को क्रम संख्या 11 पर हसिआ बाल छाप चुनाव चिन्ह में बटन दबाने का संकल्प लिया। जनसंपर्क अभियान में किसान नेता रामराज तिवारी, नौजवान संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, अशोक तिवारी, शंकर सेठ, नसीम राइन, सोनू अहमद, जितेंद्र सिंह,मृत्युंजय तिवारी ,आलोक कुमार तिवारी, ज्ञान शुक्ला, राहुल कुमार तिवारी, शहीद कई लोग उपस्थित थे।
Tags
पलामू