खूंटीसोत पर बांध बनवाकर विश्रामपुर को देंगे पानी : अंजू सिंह |Anju Singh- public relation campaig


विश्रामपुर विधानसभा की तमाम जनता मेरा पारिवारिक सदस्य : अंजू सिंह

अंजू सिंह ने चलाया जनसंपर्क अभियान, जनता का मिल रहा भरपूर समर्थन

विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी अंजू सिंह का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है। उन्होंने आज विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के रेहला, विशुनपुर,भंडार, टोना, गेरुआ, तिवारी टोला, सबौना, रकसाहा, बिरजा सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में वोट मांगा। अंजू सिंह एवं उनके समर्थकों ने घर-घर जनसंपर्क अभियान भी चलाया। इस दौरान ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जाना और उनकी समस्याओं से रू-ब-रू हुए। उन्होंने कहा कि एक बार सपा प्रत्याशी अंजू सिंह को जिताएं और क्षेत्र में विकास लायें। अंजू सिंह को जनता का भी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र की तमाम जनता उनका पारिवारिक सदस्य है। अगर परिवार के किसी भी व्यक्ति को कोई जरूरत पड़ी या तकलीफ हुई, तो वे उनके साथ सदैव खड़ा रहेंगी। उन्होंने कहा कि खूंटीसोत पर बांध बनवाने की मांग काफी लंबे समय से चल रही है, लेकिन इस ओर किसी राजनीतिक दलों के नेताओं का ध्यान नहीं गया। विधायक बनने के बाद वे खूंटीसोत पर बांध बनवाकर विश्रामपुर के किसानों को पानी देने का काम करेंगी। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के उन्होंने विश्रामपुर के गांवों के विकास के लिए काम करते रही हैं। विधायक बनकर विकास के कार्यों को और गति देकर मुकाम तक पहुंचाना चाहती हैं। इसलिए 13 नवंबर को साइकिल छाप पर इवीएम का बटन दबाकर रिकॉर्ड मतों से उन्हें विजयी बनायें। 

जनसंपर्क अभियान में अंजू सिंह के अलावा सत्यनारायण दुबे,राजन दुबे,राजेश कुमार,गोलू सिंह,रोहित सिंह,गुड्डू सिंह, विकास दुबे, विश्वजीत दुबे, सोनू दुबे, राजन दुबे,नंदू पासवान,लाल बिहारी चंद्रवंशी, विकास सिंह,राजेश यादव, रंजन कुमार,महेंद्र रविदास,कुमार रवि, डिस्को सिंह, कमल सिंह,राहुल मेहता सहित कई सपा नेता- कार्यकर्ता एवं हजारों की संख्या में ग्रामीण शामिल थे। सभी अंजू सिंह के पक्ष में मतदान करने संबंधी नारे लगा रहे थे और हाथ जोड़कर लोगों से साइकिल छाप पर वोट करने की अपील कर रहे थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने