कनहर का पानी मझिआंव और बरडीहा प्रखंड के सभी खेतों तक पहुंचाऊंगी : अंजू सिंह |Anju Singh- candidate of Bishrampur assembly constituency


पलामू। बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र की सपा प्रत्याशी अंजू सिंह ने आज मझिआंव प्रखंड क्षेत्र के बोदरा, बड़काखाला, महुगाई, हरीगांवा, गोपालपुर,आच्छाेडीह, मझीगावां, कोईंबार, नहर टोला, बलीगढ़, छतर टोला, दवनकारा,गवरवा/निगार टोला, टड़हें, भैंसाखांड आदि गांव-टोला एवं मुहल्ले में जनसंपर्क अभियान चलाकर साइकिल छाप पर इवीएम का बटन दबाकर रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने की अपील की।

अंजू सिंह ने कहा कि विधायक बनने पर सबसे पहले क्षेत्र की आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं को बेहतर करते हुए क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित करूंगी। सड़क, पानी, आवास, शौचालय शुद्ध पेयजलापूर्ति की दिशा में तो अभियान के तहत कार्य होगा। वहीं सिंचाई योजनाओं से किसानों को अच्छादित किया जायेगा। कनहर का पानी मझिआंव और बरडीहा प्रखंड के सभी खेतों तक पहुंचाऊंगी, ताकि किसान अपने खेतों में फसलों का उत्पादन बढ़ा सकें। इसके अलावा वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगता पेशन, विधवा पेंशन, राशन, बिजली, शिक्षा, स्वास्थय आदि सुविधाओं के लिए लोगों को प्रखंड व जिला कार्यालयों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।  योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए अंजू सिंह स्वयं  तत्पर रहेंगी। जनता के पास पहुंचकर वे खुद जन मुद्दों को सुनेंगी और लोगों की समस्यायों  का समाधान करेंगी।

जनसंपर्क अभियान में अंजू सिंह के साथ सत्यनारायण दुबे, राजन दुबे,राजेश कुमार,गोलू सिंह,रोहित सिंह,गुड्डू सिंह, विकास दुबे, विश्वजीत दुबे, सोनू दुबे, राजन दुबे,नंदू पासवान,लाल बिहारी चंद्रवंशी, विकास सिंह,राजेश यादव, रंजन कुमार,महेंद्र रविदास,कुमार रवि, डिस्को सिंह, कमल सिंह,राहुल मेहता सहित सपा नेता-कार्यकर्ता एवं सैकड़ों स्थानीय लोग शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने