पलामू। विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त सभी मतदाताओं को आवश्यक रूप से मतदान करवाने के लिए वृहत जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।इसे लेकर 9 नवंबर को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक जिला अंतर्गत सभी सरकारी कार्यालयों,सभी महाविद्यालयों,उच्च विद्यालयों,सभी कोचिंग संस्थानों,सभी व्यावसायिक संगठनों,सभी बूथ अवेरनेस ग्रुप, सभी कार्यालयों में गठित वीएएफ सदस्यों एवं अन्य प्रतिष्ठानों और संस्थाओं के माध्यम से #VoteDeneChalo अभियान सोशल मीडिया पर चलाया जायेगा।इस दौरान कोई भी मतदाता/व्यक्ति आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़े कुछ भी पोस्टर,विडिओ या कोई अन्य जागरूकता संदेश #VoteDeneChalo के साथ अपने सोशल मीडिया के हैंडल पर पोस्ट कर सकते हैं।
मतदान के दिन भी सुबह 7 से शाम 5 बजे तक चलेगा अभियान : जिला निर्वाचन पदाधिकारी
यह अभियान दिनांक 13 नवंबर को भी चलाया जायेगा।इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन ने बताया कि मतदान के दिन प्रातः 7 बजे से ही सभी बूथों पर वोटिंग शुरू हो जायेगा जो शाम 5 बजे तक चलेगा।इस दौरान आप सभी बूथों पर अपना मतदान करने के पश्चात अपना सेल्फी लेकर अपने सोशल मीडिया के हैंडल पर #VoteDeneChalo के साथ अपलोड करें ताकि सोशल मीडिया पर आपके पोस्ट को देख दूसरे मतदाता भी प्रेरित होकर अपने बूथ पर जाकर अपना मतदान करें।उन्होंने 9 नवंबर तथा 13 नवंबर को सोशल मीडिया के इस अभियान को सफल बनाने को लेकर सभी से सहयोग की अपील की है।उन्होंने सभी से आगामी बुधवार को अपना मतदान करने की अपील की है।
Tags
पलामू