पलामू जिले के सभी पांचों विधानसभा सीट के लिये आज से मतदान प्रारंभ हो गया।यह मतदान होम वोटिंग व सुविधा केंद्र से कराया जा रहा है।यह मतदान पोस्टल बैलेट से कराया जा रहा है।जिले के वैसे मतदाता जिनकी उम्र 85 से अधिक है उन्हें उनके घर पर ही मतदान कराया जा रहा है।इसी तरह दिव्यांग मतदाता जिन्होंने फॉर्म 12 डी भरा था उन्हें भी उनके घर पर ही मतदान कराया जा रहा है।
3 से 11 नवंबर तक विभिन्न चरणों मे मतदान करवाया जायेगा
आज प्रारंभ हुए होम वोटिंग के लिये अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था,यह सभी टीम पुलिस फोर्स व मजिस्ट्रेट के साथ पोस्टल बैलेट व अन्य मतदान सामग्री लेकर स्थानीय बीएलओ के साथ संबंधित मतदाता के घर पहुंचकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करवाया गया।यह मतदान 3 नवंबर से लेकर 11 नवंबर तक कराया जायेगा।जिले के कुल 785 बुज़ुर्ग मतदाता(85+) व 445 दिव्यांग मतदाताओं से उनके घर पर मतदान कराये जाने का लक्ष्य है।
नीलांबर-पीतांबर यूनिवर्सिटी परिसर में भी शुरू हुआ मतदान, मतदाताओं में उत्साह
होम वोटिंग के अलावा रविवार से सुविधा केंद्र में भी वोटिंग प्रक्रिया प्रारंभ हो गया।नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय परिसर में सुविधा केंद्र बनाया गया है जहां पांचो विधानसभा के लिये अलग-अलग मतदान कक्ष बनाया गया है।यहां निर्वाचन कार्य में संलग्न पदाधिकारी व कर्मियों को पोस्टल बैलेट से मतदान करवाया जा रहा है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने जिले वासियों से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की
दिनांक 13 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने सभी से अधिकाधिक मतदान करने की अपील की है।उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में होम वोटिंग,सुविधा केंद्र पर मतदान प्रारंभ हो गया है।ऐसे में आप सबों की बारी 13 नवंबर को है,अतः अपने-अपने बूथ पर जाकर मतदान अवश्य करें।
Tags
पलामू