पलामू जिले के पांचों विधानसभा सीट के लिए 3 नवंबर से ही वोट फ्रॉम होम की सुविधा शुरू कर दी गयी है।इसके तहत 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले और दिव्यांग मतदाता घर से ही मतदान कर रहे हैं।पलामू जिले के 5 विधानसभा क्षेत्र के कुल 1230 मतदाताओं से उनके घर पर ही मतदान करवाया जाना है।इसी क्रम में दिनांक 3 व 4 नवंबर को जिले के पांचों विधानसभा में कुल 486 मतदाताओं से उनके घर पर ही मतदान कराया गया।पोलिंग टीम पूरे दल बल के साथ उनके घर पर पहुंची और मतदान करवाया।दिनांक 3 नवंबर को 238 व 4 नवंबर को 248 मतदाताओं ने अपने घर बैठे मताधिकार का प्रयोग किया।इस दौरान बीते रविवार और सोमवार को पांकी विधानसभा में 68,डालटनगंज में 90,विश्रामपुर में 100,छत्तरपुर में 32 और हुस्सैनाबद विधानसभा में 26 बुजुर्ग मतदाताओं ने वोट डाला।इसी तरह पांकी विधानसभा में 13,डालटनगंज में 66,विश्रामपुर में 31,छत्तरपुर में 16 और हुसैनाबाद में 44 दिव्यांग मतदाताओं ने घर बैठे अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।बता दें कि जो वोटर चलने-फिरने में असमर्थ हैं और वो वोट डालने के लिये पोलिंग बूथ तक नहीं जा सकते,उनके लिये घर पर ही वोट करने की सुविधा प्रदान की गई है।यह अभियान 3 से 11 नवंबर तक चलाया जायेगा।
Tags
पलामू