पलामू जिले में 13 नवंबर को मतदान होना है।जिले के मतदाताओं को अपने बूथ पर लाने व 13 नवंबर को अधिकाधिक मतदान कराने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी किया जा रहा है।इसी क्रम में चुनाव कार्य में संग्लन पदाधिकारियों/कर्मियों द्वारा भी बढ़-चढ़ कर सुविधा केंद्र में मतदान किया जा रहा है।
पोस्टल बैलेट के नोडल पदाधिकारी ने भी डाला वोट, लोगों से आगामी 13 नवंबर को मतदान करने का किया आग्रह
नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय परिसर में बनाये गये सुविधा केंद्र पर बुधवार को पोस्टल बैलेट के नोडल पदाधिकारी सह डीआरडीए निदेशक रतन कुमार सिंह ने भो अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चूंकि मैं चुनाव कार्य में ड्यूटी पर रहने के कारण बूथ पर जाकर ईवीएम के माध्यम से वोट नहीं कर सकता इसके बावजूद मैंने पोस्टल बैलट के जरिए मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से आगामी 13 नवंबर को अपने संबंधित बूथ पर जाकर मतदान करने की अपील की।सुविधा केंद्र पर जारी मतदान को लेकर उन्होंने बताया कि दिनांक 3 नवंबर से प्रारंभ मतदान में यहां अबतक 4 हज़ार से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में 7 नवंबर से 8 नवंबर एवं (द्वितीय चरण 15 से 16 नवंबर)को भी मतदान किया जा सकेगा।वहीं जैप 8 लेस्लीगंज में 7 नवंबर से 8 नवंबर एवं(द्वितीय चरण)15 से 16 नवंबर को भी मतदान को लेकर सुविधा केंद्र बनाया गया है।इसी तरह 9 नवंबर को हुसैनाबाद,छतरपुर एवं विश्रामपुर के निर्वाचि पदाधिकारी के कार्यालय में भी मतदान की सुविधा प्रदान की गयी है।इसी तरह आवश्यक सेवा से जुड़े लोगों के लिये जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में 9 व 10 नवंबर को मतदान की सुविधा प्रदान की गयी है।
Tags
पलामू