आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर मंगलवार को स्थानीय गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज में छत्तरपुर व विश्रामपुर विधानसभा के लिये कुल 2060 मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।इसमें पीठासीन पदाधिकारी समेत पी 1,पी 2,पी 3 और पी 4 के मतदानकर्मी शामिल थे।सभी कर्मियों को 110 मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान कराने का प्रशिक्षण दिया गया।यह प्रशिक्षण पार्टीवार दिया गया ताकि 13 नवंबर के दिन किसी प्रकार का कोई समस्या न रहे।छत्तरपुर व विश्रामपुर में मतदान कराने जाने वाले कर्मियों को पहले एक-दूसरे से परिचय प्राप्त करवाया गया जिसके बाद सभी पार्टी आपस में मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान किये जिसके पश्चात सभी को पार्टी वार ग्रुप बनाकर ट्रेनिंग दिया गया।इस दौरान मास्टर ट्रेनरों ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को मॉक पोल से लेकर दस्तावेजों की पैकिंग की विस्तृत जानकारी दी गयी।मतदान कार्य से जुड़े सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को ईवीएम,वीवीपैट के कनेक्शन,संचालन एवं समस्त मतदान प्रक्रिया का गहन प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण के दौरान मॉक पोल,टेंडर वोट,प्रॉक्सी वोट,चैलेंज वोट मतदान प्रक्रिया आरंभ करने, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट सील करने तथा मतदान प्रक्रिया बंद होने पर दस्तावेजों की पैकिंग सहित सभी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गयी साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को छोटे समूह बनाकर कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपैट की जानकारी दी गयी।सभी को टीम भावना के साथ काम करने की बात कही गयी ताकि किसी को कोई दिक्कत ना हो।इसके अलावे पोल डे मैनेजमेंट सिस्टम के विषय पर भी विस्तृत जानकारी दी गयी।ईवीएम से मतदान कराने की विधिवत प्रक्रिया,मशीन की सीलिंग करने,वोटिंग करने एवं वोटिंग के पश्चात मशीन के सीलिंग के संबंध में सभी को जानकारी दी गयी।इसके अलावे मतदान के दिन इवीएम,विविपैट के खराब होने पर किये जाने वाले आवश्यक कार्रवाई,विभिन्न प्रपत्रों को भरने आदि की जानकारी दी गयी।इसके पूर्व सोमवार को पांकी व डालटनगंज के पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया गया है।
Tags
पलामू