पलामू के पांचों विधानसभा सीट के लिये 13 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर सोमवार को चुनाव प्रचार थम गया। हालांकि इस दौरान डोर टू डोर अभियान पर रोक नहीं है।वहीं आज शाम 5 बजे से लेकर मतदान समाप्ति तक ड्राई डे रहेगा।बाहर से चुनाव प्रचार करने आये लोगों को शहर में रहने की अनुमति नहीं होगी।लाउडस्पीकर का प्रयोग वर्जित रहेगा।निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है।उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कही।वे समाहरणालय के सभागार में प्रेस के प्रतिनिधियों से मुखातिब थे।
49 बूथों पर शाम 4 बजे तक वोटिंग : डीईओ
उन्होंने बताया कि 49 ऐसे बूथ है जहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से शाम 4 बजे तक ही वोटिंग होगी।इसमें डालटनगंज विधानसभा के 35,बिश्रामपुर का 4,छत्तरपुर का 4 व हुस्सैनाबद विधानसभा का 6 बूथ शामिल हैं।उन्होंने बताया कि जिले में कुल 1135 आर्म्स लाइसेंसधारी है जिसमें 993 लोगों द्वारा अपना हथियार जमा करा दिया गया है।वहीं 93 आर्म्सधारी को थाने में हथियार जमा करने की छूट प्रदान किया गया है।वहीं इसके पूर्व में 5 आर्म्स को कैंसिल/जमा किया गया है।इसके अतिरिक्त 44 आर्म्सधारी ऐसे हैं जिन्होंने थाने में हथियार जमा नहीं कराया है ऐसे लाइसेंसधारियों लाइसेंस कैंसल किया जाएगा। इसी तरह आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर विभिन्न थानों में कुल 26 एफआईआर दर्ज किया गया है।
18.27 लाख रुपए हुए जब्त,सबसे अधिक विश्रामपुर विधानसभा में
उन्होंने बताया कि पांचो विधानसभा में कुल 18.27 लाख रुपये जब्त किये गये हैं।इसमें सबसे अधिक विश्रामपुर विधानसभा में 15.77 लाख रुपये जब्त किया गया है।इसी तरह 57731.28 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है जिसका मूल्य 49.77 लाख रुपये है।वहीं 8.64 लाख रुपए के मूल्य की अवैध ड्रग्स की ज़ब्ती की गयी है।पूरे चुनाव प्रक्रिया को सफलता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर 136 इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम का निर्माण कराया गया है।आज 200 से अधिक बूथों के लिये पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया बाकी शेष को कल गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज से रवाना किया जाएगा।
Tags
पलामू