इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी के० एन० त्रिपाठी ने आज सदर प्रखंड के दर्जनों से अधिक विभिन्न इलाकों का सधन जनसंपर्क सह परिभ्रमण कार्यक्रम चलाया जिसमें जोश जुनून और उत्साह से स्थानीय लोग लबरेज थे। उन्हें अपार जनसमर्थन मिलता दिखाई दे रहा था। उन्होंने सदर प्रखंड के क्षेत्रों जैसे भुसडिया,पिढिया , नउवाढोढ , सिन्दुरिया, झाबर के मगहिया टोला, यादव टोला व उरांव टोला एवं मेदिनीनगर नगर निगम के मुस्लिम मुहल्ला व पहाड़ी समेत कई ग्रामों व मुहल्लों में जाकर सघन जनसंपर्क किया। उन्होंने नवयुवकों, महिलाओं, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार आदि समस्याओं के हल हेतु आगामी 13 नवम्बर को क्रम संख्या 03 हाथ छाप पर वोट देने के लिए अपील किया। उन्होंने मतदाताओं से आगामी 13 नवम्बर को अपने बच्चों के भविष्य निर्माण और क्षेत्र में विकास कार्य के लिए अपना मत का प्रयोग करने की बात कही।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मतदान के पूर्व हमारे सभी साथियों को मूल रूप से तीन बात याद रखना चाहिए।
1.) पहला बात विधायक का काम अपने क्षेत्र के लोगों का हक-हिस्सा, आवाज़ विधानसभा में उठाना है और हक़ -हिस्सा लेकर डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र में आना है।
2.) दूसरी बात इस दस साल में जो कष्ट डाल्टनगंज -भण्डरिया विधानसभा के लोगों ने झेलीं है , उनको किसी भी कीमत पर नहीं भूलना चाहिए,चाहे कोई कितना भी भटकाने का प्रयास करें!
3.) तीसरी बात पांच साल में आपको जो काम डाल्टनगंज -भण्डरिया विधानसभा क्षेत्र में करवाना है,चाहे वो कोयल नदी को बांधने की बात हो , चाहे पेयजल की बात हो , चाहे खासमखास की बात हो चाहे सिंचाई की बात हो, चाहे बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की बात हो, चाहे सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल की बात हो वो काम किससे करवा सकते हैं और कौन कर सकता है! इस बात का ख्याल अवश्य रखें ! उन्होंने कहा कि मैं लगातार आप सभी की समस्याओं के हल के लिए आपके बीच रहता आ रहा हूं और आजीवन रहूंगा। झारखंड और पलामू के उज्जवल भविष्य के लिए मैं कृतसंकल्पित हूं।