विधानसभा चुनाव 2024 के लिये 13 नवंबर को मतदान होना है।इस चुनाव में अधिकाधिक मतदान हो इसे लेकर स्वीप अंतर्गत विभिन्न तरह के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।वहीं अन्य स्तर पर कई तरह के निर्णय भी लिए जा रहे हैं।इसी क्रम में पलामू जिले में सुरक्षा के दृष्टिकोण से विभिन्न मतदान केंद्रों में बदलाव किया गया है जिसकी सूची निम्न है:-
1.पांकी विधानसभा अंतर्गत बिहरा राजकीय मध्य विद्यालय पर बने मतदान केंद्र को सालमदीरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में रीलोकेट किया गया है.
2.पांकी विधानसभा अंतर्गत बघमरी जीरो उत्क्रमित मध्य विद्यालय के मतदान केंद्र को सालमदीरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में रीलोकेट किया गया है.
3.पांकी विधानसभा अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय आबुन को उत्क्रमित मध्य विद्यालय जान्जो
में रीलोकेट किया गया है.
4.पांकी विधानसभा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय केकरगढ़ में बने मतदान केंद्र को मध्य विद्यालय द्वारका में रीलोकेट किया गया है.
5.डालटनगंज विधानसभा अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरता में बनाए गए मतदान केंद्र को राजकीय मध्य विद्यालय बिजका में रीलोकेट किया गया है.
6.डालटनगंज विधानसभा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय,तुरेर में बने मतदान केंद्र को उत्क्रमित उच्च विद्यालय मदगड़ी (च) में रीलोकेट किया गया है.
7.डालटनगंज विधानसभा अंतर्गत कुटकु उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बने मतदान केंद्र को उत्क्रमित उच्च विद्यालय मदगड़ी (च) में रीलोकेट किया गया है.
8.डालटनगंज विधानसभा अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय खटाई टोला,सनेया में बने मतदान केंद्र को उ.उच्च विद्यालय मदगड़ी"च"में रीलोकेट किया गया है.
9.छत्तरपुर विधानसभा अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय रतनाग में बने मतदान केंद्र को प्राथमिक विद्यालय माड़ादाग में रीलोकेट किया गया है.
10.हुसैनाबाद विधानसभा अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय माहुर में बने मतदान केंद्र को उत्तर कोयल परियोजना उच्च विद्यालय,मोहम्मदगंज,उत्तरी भाग में रीलोकेट किया गया है.
11.हुसैनाबाद विधानसभा अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रतापपुर के स्थान पर अब उत्क्रमित उच्च विद्यालय महुदण्ड के उत्तरी भाग में मतदान होगा.
12.हुसैनाबाद विधानसभा अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहबन्धा में बने मतदान केंद्र के स्थान पर अब उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुदण्ड, दक्षिणी भाग में मतदान होगा।
Tags
पलामू