आगामी विधानसभा चुनाव में पलामू जिले के सभी मतदाता अपने बूथ पर जाकर मतदान करें,इसके लिये स्वीप के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं।इसी कड़ी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन के नेतृत्व में अनोखी पहल करते हुए सतबरवा के मलय डैम में विन्हिन्न प्रकार की जल क्रीड़ा का आयोजन किया गया।इस दौरान डीईओ ने डैम के बीच से स्वीप का झण्डा को बुलंद किया,वहीं गुब्बारे उड़ाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।इस दौरान उपायुक्त, नगर आयुक्त जावेद हुसैन,छत्तरपुर एसडीओ आशीष गंगवार,सदर एसडीएम ने कयाकिंग का भी लुत्फ उठाया।इसके पूर्व सभी अधिकारियों ने मलय डैम परिसर में पौधरोपण भी किया।
फ्यूचर के मतदाता,पहली बार के मतदाताओं द्वारा मलय डैम परिसर में बनाया गया रंगोली व पेंटिंग,सभी ने लिया मतदाता प्रतिज्ञा
सतबरवा के मलय डैम परिसर में फ्यूचर के मतदाता,पहली बार के मतदाताओं द्वारा एक से बढ़कर एक आकर्षित करने वाले रंगोली बनाया गया था यह सभी रंगोली में मतदाता जागरूकता से संबंधित संदेश लिखे गये थे।इसी तरह सभी फ्यूचर मतदाताओं ने चार्ट पेपर में पैंटिंग बनाकर लोगों से 13 नवंबर को मतदान करने की अपील की।वहीं कई छात्राओं ने अपने हाथों में मेहंदी लगाकर भी मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।इस अवसर पर सभी लोगों ने योगा भी किया।इस कार्य में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के बीच स्वीप की ओर से कॉफ़ी मग का वितरण किया गया।इस दौरान पूरे परिसर में मौजूद सभी लोगों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता प्रतिज्ञा भी दिलाई।इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आज के इस गतिविधि में जैसे आप सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ठीक वैसे ही आप सभी अपने दोस्तों व स्वजनों को 13 नवंबर को मतदान में भी हिस्सा लेने को लेकर जागरूक करें।उन्होंने कहा कि याद रखें 13 नवंबर आपको अपनी सरकार चुनने का दिन है इससे कतई न चुकें।
13 नवंबर अवकाश का दिन नहीं,मतदान करने का,थीम पर आधारित नुक्कड़ नाटक ने लोगों को किया आकर्षित
इस अवसर पर मासूम आर्ट ग्रुप के द्वारा 13 नवंबर अवकाश का दिन नहीं,मतदान करने का है थीम पर आधारित नुक्कड़ नाटक किया जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा।पूरे परिसर में आये लोगों के बीच मतदाता जागरूकता का संदेश लिखे 300 से अधिक टीशर्ट का वितरण किया गया।परिसर में आये लोगों के लिये कॉफ़ी,समोसे व खाने में खिचड़ी की भी व्यवस्था की गई थी।मौके पर उपरोक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन,अपर समाहर्ता,आपूर्ति पदाधिकारी,समाज कल्याण पदाधिकारी,समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।इसके अलावे बड़ी संख्या में मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
Tags
पलामू