कम मतदान वाले क्षेत्रों में डीईओ ने रवाना किया मतदाता जागरूकता रथ |voter awareness chariot


पलामू के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर उन्होंने बताया कि विगत चुनावों में जिन क्षेत्रों में कम मतदान हुआ है,उन सभी क्षेत्रों में इस प्रचार रथ के माध्यम से मतदाता जागरूकता से संबंधित संदेश प्रसारित किए जाएंगे।इस दौरान ऑडिओ-विसुअल को वाहन पर लगे स्क्रीन में दिखाया जायेगा।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग के प्रति जागरूक होकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता निभायें।इस अवसर पर मेदिनीनगर निगम आयुक्त सह स्वीप के नोडल पदाधिकारी जावेद हुसैन व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी डॉ असीम कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने