हर साल की भांति इस साल भी दुर्गापूजा के शुभ अवसर पर *वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट* की ईकाई *कपड़ा बैंक* द्वारा नये कपड़ों का वितरण ऐसे लोगों के बीच किया गया जिनकी कमाई इतनी नहीं कि पर्व त्यौहार पर भी वो नये कपड़े ले सकें।इसबार नए कपड़ों का वितरण *मेमसाहब वस्त्रालय* और *नटखट स्कूल* के सौजन्य से हुआ। पैंट शर्ट, साड़ियां, सलवार ,कुर्ती ,फ्रॉक ,दुपट्टे का वितरण किया हुआ। जिसे पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है। विदित हो कि सालोंभर सक्रिय रहने वाली संस्था *वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट* की गतिविधियाँ दशहरा,दीवाली और छठ में और ज्यादा बढ़ जाती हैं और इसमें पलामू की जनता का भी यदा कदा सहयोग मिलता है जिससे टीम की हौसलाअफजाई होती है। अभी से लेकर दुर्गापूजा तक किसी जरूरतमंद को नये कपड़ों की जरूरत हो तो कृपया बेलवाटिका स्थित *वरदान* कार्यालय से संपर्क करें।
Tags
पलामू