पलामू। नवरात्र की चहल पहल के साथ ही कपड़ों का बाजार गर्म हो जाता है और हर व्यक्ति अपने और अपने परिवार के लिए नए कपड़ों की चाहत रखता है! आर्थिक रुप से कमजोर लोग भी चाहते हैं त्यौहार पर नये कपड़े पहनना। लेकिन इनके लिए कोई नहीं सोचता। हर पर्व त्यौहार में ऐसे वंचित वर्ग के लिए सोचने पलामू में एकमात्र संस्था है "वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट" इस टीम के कार्यों को देखकर कई व्वसायी और स्कूल प्रबंधन भी इनकी मदद के लिए आगे आते हैं। इसबार नए कपड़ों का वितरण "मेमसाहब"वस्त्रालय और "नटखट प्ले स्कूल" के सहयोग से होगा। छोटी बच्चियों को फ्रॉक, महिलाओ को नई सोड़ियां और पुरूषों को पैंट शर्ट के कपड़े दिए जाएंगें। आप सबों के इर्द-गिर्द कोई ऐसा जरूरतमंद व्यक्ति दिखे तो उसे बेलवाटिका चौक स्थित "वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट" के कार्यक्रम में अवश्य भेजें।
Tags
पलामू