आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर समाहरणालय के सभागार में आईएलएमएस ऐप का दिया गया प्रशिक्षण |upcoming assembly elections


पलामू जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को इंटीग्रेटेड लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम ऐप से संबंधित समाहरणालय के सभागार में विभिन्न बीडीओ,सीओ व अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी को ट्रेनिंग दिया गया।सभागार में अपर समाहर्ता कुंदन कुमार ने बड़े स्क्रीन पर आईएलएमएस ऐप को डाउनलोड कर सभी को ऐप के विभिन्न तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया।इस दौरान उन्होंने सभी से कहा कि ऐप में छः अलग-अलग विंडो है।पहला विंडो लाइब्रेरी है जिसमें एलेक्शन्स मैन्युअल,लैंडमार्क जजमेंट,चेकलिस्ट,विभिन्न विषयों  पर संशोधन आदि के मैनुअल्स है।इन्हें अपने आवश्यकतानुसार अवलोकन किया जा सकता है।विडिओ वाले सेक्शन में चुनाव से जुड़े विभिन्न तरह के विडिओ,असेसमेंट में क्विज आदि का टेस्ट लिया जा सकता है।इसी तरह उन्होंने वेबसाइट,रिव्यू,लाइव टेस्ट आदि पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

अपने क्षेत्र में नियमित फ्लैग मार्च : डीसी

बैठक में उपायुक्त श्री रंजन ने सभी बीडीओ-सीओ को आगामी दुर्गापूजा के मद्देनजर अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च   करने की बात कही।उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव नजदीक है,ऐसे में आप सभी को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।उन्होंने सभी को अलर्ट मोड में रहने की बात कही।उन्होंने सभी को अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहने पर बल दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने