पलामू जिले में 13 नवंबर को मतदान होना है,इस दिन शत-प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से स्वीप अंतर्गत कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।इसी क्रम में रविवार को शहर के छः मुहाँन चौक से समाहरणालय परिसर तक दिव्यंजनो के तरफ से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी।रैली को पीडब्लूडी कोषांग के नोडल पदाधिकारी सेवाराम साहू व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान,दिव्यांगजन आइकॉन अविनाश कुमार तिवारी व लोकसभा चुनाव 2024 के दिव्यांगजन आइकॉन सह ब्रांड एंबेसडर पवन कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।इस दौरान रैली में 60 से अधिक दिव्यांगजन पैदल,ट्राई साईकल,मोपेड,बैसाखी व अन्य माध्यम से समाहरणालय परिसर पहुंचे.इस दौरान सभी ने मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर,बैनर और नारे लगाते नज़र आये साथ ही सभी से 13 नवंबर को मतदान करने की अपील की.पीडब्लूडी कोषांग के जिला आइकॉन अविनाश कुमार तिवारी ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में 60% से अधिक मतदान दिव्यांगजनों द्वारा किया गया था,इस विधानसभा चुनाव में हमारा प्रयास है कि 75% से अधिक दिव्यांग मतदाता अपना मतदान करें.रैली के पश्चात समाहरणालय परिसर में मटकाफोड़,गुलेल से निशानेबाज़ी एवं ग्लास का मीनार निर्माण आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।इस अवसर पर सभी ने 13 नवंबर को मतदान करने की शपथ ली।
Tags
पलामू