डीसी शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय गठित SVEEP Core Committee की बैठक आहुत की गई


गढ़वा। विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 के निमित जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय गठित SVEEP Core Committee की बैठक आहुत की गई। बैठक में मुख्यत: जिला स्तर पर गठित स्वीप कोर कमेटी द्वारा स्वीप के तहत किये जा रहे गतिविधियों एवं आगामी कार्यक्रम की तैयारी के बारे में समीक्षा की गई।

विदित है कि स्वीप कोर कमेटी का जिला स्तर पर गठन कर ग्रामीण मतदाताओं, शहरी मतदाताओं, युवा मतदाताओं, भावी मतदाताओं, दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं आदि में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाना उद्देश्य है, जिसके लिए स्वीप कोर कमेटी द्वारा जिला मुख्यालय तथा विभिन्न प्रखंडों के सार्वजनिक स्थानों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, पंचायत भवन हाट बाजार, विभिन्न पर्यटन स्थलों आदि पर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप एक्टिविटी के तहत जारी कैलेंडर के अनुसार ईवीएम वीवी पिएटी की जानकारी, एथिकल वोटिंग, ईएलसी, वीएफ, बीएजी, चुनाव पाठशाला, नुक्कड़-नाटक, चौपाल, बैनर-पोस्टर, प्रतियोगिता, जन जागरूकता रथ, खेल, रन फ़ॉर वोट, सेल्फी विथ ईपिक आदि जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से आमजनों को मतदान के प्रति जागरूक किया जाना है। इसके लिए विभिन्न कार्यालय में वीएफ का गठन करते हुए कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया, ताकि वैसे बूथ जहां वोटिंग टर्न आउट परसेन्टेज़ कम है, वहां मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके।

उक्त बैठक में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद्-सह-उप विकास आयुक्त, असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 080-गढ़वा वि०स० क्षेत्र, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 081-भवनाथपुर वि०स० क्षेत्र, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी आदि समेत अन्य संबंधित उपस्थित थें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने