नवरात्र चल रहा है विजयादशमी आनेवाला है, आज सप्तमी तिथि को मां भवानी के पंडाल का पट खुल गया। इस मौके पर छोटकी बैरिया पंडाल में चैंपियन क्लब द्वारा बतौर मुख्यातिथि संत मरियम स्कूल के चेयरमैन सह वरिष्ठ झामुमो नेता अविनाश देव को बुलाया गया। क्लब के अध्यक्ष द्वारा चुनरी ओढ़ा कर स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि द्वारा भगवती जागरण मंच का फीता काट कर उद्घाटन किया गया । मातारानी के भजन से भक्ति जागरण सराबोर रहा। गाजीपुर उत्तरप्रदेश से आईं गायिका गायत्री यादव अपने सुरीली आवाज व अदा से दर्शकों को झुमाई। अपने संबोधन में अविनाश देव ने कहा की नवमी को नौ कन्याओं की पूजन की जाती है, लेकिन अखबार का खबर भी है की पंडाल घूम कर आ रही लड़की से सामूहिक दुष्कर्म भी हुआ। अर्थात हम सभी को आज समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने की आवश्यकता है । एक ओर हम देवियों को पूज रहे है वही दूसरी ओर समाज में इनके साथ रेप, दुष्कर्म जैसी घटनाओं का घटना वर्तमान समाज के लिए बेहद शर्मनाक है । हम सभी को ऐसे आसुरी शक्तियों से सख्ती से निपटना बेहद जरुरी है । बेटियां कोई मामले में कमजोर नहीं है बल्कि एक लडकी दस लड़कों के बराबर है जिस दिन बेटियां खंजर उठा ली उस दिन से भ्रष्टाचारियों की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। जरूरत है बेटियों को प्रोत्साहन देने की, आज हम सब संकल्प लें कि हर हाल में बेटियों को संरक्षण देना है तभी हमारा राष्ट्र विकसित,मजबूत और उन्नति करेगा। दुर्गा के नौ रूपों से हम सबों को प्रेरणा लेना चाहिए।
अंत में अविनाश देव ने क्लब के सदस्यो सहित उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
Tags
पलामू