दुर्गा जौहरी पर एफआईआर दर्ज कर अभिलंब गिरफ्तार करें थाना प्रभारी : रूचिर |Sarva Brahman Development Committee


सर्व ब्राह्मण विकास समिति ने ग्राम महुगांवा निवासी अक्षय कुमार पांडे पिता श्री श्रवण कुमार पांडे एवं अक्षय कुमार के बहन के साथ मारपीट कर अभद्र अभद्रता पूर्वक व्यवहार करने की घटना की घोर निंदा करती है। यह विदित है कि दुर्गा जौहरी भाजपा नेता एवं व्यवसायी ने कल बाजार जाने के क्रम में स्कूटी एवं चार पहिया वाहन में थोड़ा टक्कर हो गया इसके बाद मामला सलटने के बाद दुर्गा जौहरी उसके भाइयों एवं गुंडो के द्वारा अक्षय कुमार पांडे एवं उनकी बहन के साथ भरे बाजार में मारपीट करना अभद्र अभद्रता पूर्वक व्यवहार करना यह बड़े अपराध के श्रेणी में आता है महिला अपने भाई को बचाने के लिए आगे आ रही है जिसका वीडियो सीसीटीवी फुटेज कैमरा में कैद भी हुआ है  उसके बावजूद उसके साथ भी मारपीट करना या भाजपा नेता के चरित्र और उसके गुंडे को दर्शाता है पलामू आरक्षी अधीक्षक अभिलंब धारा 323, 504 ,506 ,354 के तहत एफआईआर दर्ज कर दुर्गा जौहरी और उसके गुंडे साथियों को अभिलंब गिरफ्तार करें अन्यथा सर्व ब्राह्मण विकास समिति अन्य लोगों को साथ लेकर के शहर थाना का घेराव करने के लिए बाध्य हो जाएगी। इससे पहले सर्व ब्राह्मण विकास समिति के पदाधिकारी ने पलामू आरक्षित अधीक्षक को ज्ञापन भी दिया जिस पर कार्रवाई करने की बात कही ज्ञापन देने में सर्व ब्राह्मण विकास समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी, सचिन त्रिपुरारी तिवारी, संरक्षक रूचिर कुमार तिवारी एवं कार्यकारी सदस्य श्री गोरखनाथ पांडे, शाहिद कई अन्य लोग थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने