अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई, एक अभियुक्त भी हुआ गिरफ्तार |Rehala Thana In Palamu


पलामू के रेहला थाना अंतर्गत पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक महत्वपूर्ण छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब का भंडार पकड़ा है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने निम्नलिखित सामग्रियां बरामद की हैं:-

1. 119 बोतल अवैध विदेशी शराब

2. 175 पैक Royal Stag का स्टिकर

3. 175 पैक Imperial Blue का स्टिकर

4. 170 पैक Imperial Blue का ढक्कन

5. 170 पैक Royal Stag/Imperial Blue का ढक्कन

6. एक मोबाइल फोन

इस छापेमारी में एक अभियुक्त, मुमताज़ अहमद (उम्र 33 वर्ष), पिता नासिरुद्दीन अहमद, निवासी ग्राम रुदिडीह नवाजायपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और अवैध शराब के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। इस सफलता के लिए रेहला थाना पुलिस की टीम की सराहना की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने