हर रिश्ते में हम राम खोजते हैं : अरुणा शंकर |Ravana killin program


हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री चंद्रशेखर आजाद क्लब के द्वारा रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य अतिथि मेदनीनगर की प्रथम महापौर श्रीमती अरुणा शंकर ने श्री राम के महत्व को बताते हुए कहा एक मां अपना पुत्र राम की तरह चाहती ,एक भाई अपना भाई राम की तरह चाहते, एक पत्नी अपना पति राम की तरह चाहती मतलब राम ही संपूर्ण है जिसे हर मां, बाप ,भाई, बहन अपनों में देखना चाहते। प्रथम महापौर ने इस वर्ष पूर्व से अधिक 10 हजार  से ऊपर भीड़ को देखते हुए कही अब हमारा शहर भी सनातनियों का शहर हो रहा जहां घर-घर से इस उत्सव को मनाने लोग इस ऐतिहासिक मैदान में एकत्रित हुए हैं मैं सबों को दिलों से बधाई देती हूं। विशिष्ट अतिथि के रूप में आए भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री मनोज सिंह ने कहा 2024 हम हिंदुओं के लिए स्वर्णिम काल है जहां रामलाल को हमारे प्रधानमंत्री ने टेंट से लाकर मंदिर में विराजमान किया और हम फक्र से अब दर्शन कर पा रहे। भाजपा जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा हमारा देश विश्व गुरु बनने की और अग्रसर है जो बिना हमारे प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र भाई मोदी के बिना असंभव है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए चेंबर अध्यक्ष श्री आनंद शंकर ने कहा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम सबों ने शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम को संपन्न कर पा रहे हैं जिसके लिए मैं मेदिनीनगर को धन्यवाद देता हूं। सभी लोगों ने कार्यक्रम के आयोजन चंद्रशेखर आजाद क्लब के अध्यक्ष झूलन जी, सोमनाथ जी एवं सभी साथियों को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में पलामू चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य एवं चेंबर की महिला विंग की अच्छी भागीदारी देखी गई जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम होता आ रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने