सहारा का पैसा दिलवाने और प्राइवेट स्कूलों के मनमानी को रोकने के लिए हटिया विधानसभा में उतरना पड़़ रहा है : निपु |Rastriye Surksha Party


राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी का झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड अगेंस्ट करप्शन का केंद्रीय संगठन मंत्री निपु सिंह ने कहा कि मुझे विधायक बनने का शौक नहीं है मैं जनता के दुख और दर्द को दूर करने के लिए मजबूरी में हटिया विधानसभा में उतर रहा हूं । 
श्री सिंह ने कहा कि बहुत दुख होता है कई लाख गरीबों का सहारा इंडिया में पैसा फंसा हुआ है जो मिल नहीं रहा है और जनता को कहीं ना कहीं पैसा नहीं मिलने के कारण वह बहुत दुखी है वहीं हाल प्राइवेट स्कूल का है प्राइवेट स्कूलों में हर साल फी बढ़़ रहा है और री एडमिशन के नाम पर हर साल करोड़ों से अधिक बड़े-बड़े स्कूल असूली कर रहे हैं इसे देखते हुए मजबूरी में हटिया विधानसभा उतर रहा हूं ताकि अपने आप को मजबूत कर के आंदोलन को तेज करूं और हटिया के एक एक-एक जनता के चेहरे पर खुशी ला सकूं ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने